पटना के गर्दनीबाग पुलिस ने शराब तस्कर को पीछा करके, शराब से लदी पिक-आप गाड़ी को पकड़ा।
बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार ने बेशक सख्त कानून बनाए हैं लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके विपरीत है। प्रदेश के लोग न केवल अन्य राज्यों से अधिक शराब का सेवन कर रहे हैं बल्कि आए दिन शराब ज़ब्ती और तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। एक ओर बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद कई लोग अवैध शराब के कारोबार में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग शराब तस्करों के खिलाफ धड़ल्ले से कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में आज राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने 315 लीटर अवैध शराब ज़ब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सरिस्ताबाद में गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की तो सैकड़ो लीटर शराब बरामद हुए।
यह सारा शराब पिकअप में लोड था और उसे भगाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन तभी पुलिस ने उसे धड़ दबोचा। एक बार फिर शराब की बड़ी खेप गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने पकड़ा जिसमें 35 कार्टून में पैक 315 लीटर शराब है।
बताया जा रहा है कि यह शराब हरियाणा और झारखंड से बिहार में सप्लाई हो रहा था। इसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।