गया इमामगंज के अंचल कार्यालय के नाज़िर को घुस लेते हुए रंगेहाथ निगरानी की टीम ने धर दबोचा
बिहार के इमामगंज अंचल कार्यालय (गया) के नाजिर अजीत कुमार सिंह को 19500 रिश्वत लेते हुए निगरानी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया!शिकायतकर्ता के द्वारा नाज़िर के खिलाफ विजिलेंस मे आवेदन दिया गया था आवेदन के सत्यापन के उपरांत इस पर कार्रवाई की गई!
डीएसपी विजिलेंस अरुण पासवान के नेतृत्व मे इंस्पेक्टर सत्येंद्र राम, इंस्पेक्टर मिथिलेश जयसवाल, सब इंस्पेक्टर देवी लाल श्रीवास्तव, और सिपाही शिशिकांत के द्वारा कार्रवाई के दौरान रंगे हाथ इमामगंज अंचल कार्यालय (गया)के नाज़िर अजित कुमार सिंह को 19500 रिश्वत की रकम लेते हुए धड़ दबोचा गया!आगे की कार्रवाई और पूछताछ हेतु पटना लाया गया हैँ!नाज़ीर से पूछताछ के बाद और भी बेनामी सम्पति का खुलासा हो सकता हैँ!ये विजिलेंस की बहुत बड़ी सफलता हैँ!इस कार्रवाई के बाद इमामगंज अंचल कार्यालय (गया)मे हड़कम्प मच गया हैँ!
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार