गर्मी से तप रहे लोगों के लिए मौसम विभाग से आई बड़ी खुशखबरी की खबर
1 min readBIG BREAKING
भीषण गर्मी के बीच बिहार मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर लोगों के लिए आई है। जी हां सही कह रहे हैं।
बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव से लोगों की हालत खराब हो रही है. हीट वेव के कारण स्कूलों में बच्चे बेहोश हो रहे हैं. वहीं लोगों की जान भी जा रही है. पटना में भीषण गर्मी के कारण रविवार को चार लोगों की मौत के बाद सोमवार को भी हीट वेव के कारण 2 लोगों की मौत हो गयी है.
पटना के मसौढ़ी और बेउर इलाके में 2 लोगों की मौत की खबर मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक लोगों को गर्मी और हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने बिहार के 10 से ज्यादा जिलों में एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.वहीं इसके अलावा राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट किया है.
बिहार में दो दिन बाद मॉनसून की एंट्री होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 या 18 जून तक मानसून दस्तक देगा। सीमांचल के रास्ते में बिहार में मॉनसून की एंट्री होगी। बता दें कि पटना सहित पूरे बिहार में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है।
वहीं हीट वेव के कारण दो शिक्षकों को हार्ट अटैक आ जाने से दोनों की मौत हो चुकी है।
समीर मलिक सब एडिटर