बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने प्रयागराज के महाकुंभ में परिवार के साथ किया गंगा स्नान

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया महाकुंभ स्नान।
पटना।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने प्रयागराज के महाकुंभ में गंगा स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति।

नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन्सन्निधिं कुरु॥ आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति के अद्भुत संगम प्रयागराज महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में सपरिवार पवित्र स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस दिव्य अनुभव को शब्दों में समेटना संभव नहीं—जहाँ गंगा की लहरों में मोक्ष की अनुभूति, संगम की रेती पर अध्यात्म का स्पंदन और भक्ति में लीन असंख्य श्रद्धालुओं का महासागर है।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ