March 12, 2025

राजेंद्र नगर, मधुबनी, पूर्णिया में अंजान जी फाउंडेशन का होली मिलन समारोह और नए पदाधिकारियों का सम्मान

1 min read

आज, ९ मार्च २०२५ को राजेंद्र नगर, मधुबनी, पूर्णिया में अंजान जी फाउंडेशन से जुड़े नए पदाधिकारियों का सम्मान और होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में फाउंडेशन के कार्यों और आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक संतोष श्रीवास्तव “अंजान जी” के मार्गदर्शन में हुआ।

समारोह में पूर्णिया जिले के लिए जिन नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें पूर्णिया जिला अध्यक्ष नंदन प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजीव नंदन उर्फ सोनू सिंह, सचिव राकेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव हरिबोल गुप्ता, मीडिया प्रभारी रितेश रंजन, नगर अध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार और अभय कृष्ण सिन्हा, वार्ड संख्या-1 के अध्यक्ष सोनू कुमार शर्मा और उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार शर्मा, वार्ड संख्या-2 के अध्यक्ष अमित कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल थे।

पूर्णिया जिला अध्यक्ष नंदन प्रसाद श्रीवास्तव ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बताया कि अगले महीने अप्रैल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मौलिक सुविधाओं से वंचित नेत्रहीन बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए एक दिवसीय आहार, शिक्षा सामग्री, स्वास्थ्य संबंधी सामग्रियों का वितरण और उनके देखभाल के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

सचिव राकेश कुमार सिंह ने आस-पास के एक गाँव को गोद लेने की योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि गरीबों, असहाय लोगों, शिक्षा से वंचित बच्चों और स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए फाउंडेशन को कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को समर्पित सेवा प्रदान करना है।

फाउंडेशन के संस्थापक अंजान जी ने सभी नए पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने फाउंडेशन के उद्देश्यों के प्रति सभी को प्रेरित करते हुए आगामी कार्यक्रमों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

समारोह में उपस्थित सभी सदस्य और क्षेत्रीय लोग इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित और प्रेरित दिखे। अंजान जी फाउंडेशन के इस प्रयास से समाज में बदलाव लाने की उम्मीद जताई जा रही है। फाउंडेशन के आगामी कार्यक्रमों से समाज के जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलने की संभावना है।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *