मानव अधिकार रक्षक ने स्लम बस्तियों के बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से नये सेन्टर का किया उद्घाटन
1 min readमानव अधिकार रक्षक ने निःशुल्क शिक्षा अभियान के तहत पटना के कंकड़बाग स्थित M.I.G कॉलोनी,शिवाजी पार्क के नजदीक मानव अधिकार रक्षक के कंकड़बाग टीम लीडर किरण जी के आवासीय प्रांगण में नये सेन्टर का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। उक्त जानकारी मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि नये सेन्टर के शुभारंभ वार्ड संख्या 32 की पार्षद पिंकी यादव ने की। इस नये सेन्टर में स्लम मैं रह रहे बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी और संस्थान द्वारा हर तरह की मदद भी किया जायेगा।
अध्यक्ष ने बताया कि निःशुल्क शिक्षा के लिए नये सेन्टर खुलने से बच्चे और उनके अभिभावक बहुत ही ज्यादा खुश थे।
मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट की ओर से बच्चो के बीच पठन-पाठन सामग्रियां और मिठाई का भी वितरण किया गया।
अरविन्द कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में किरण जी, प्रीति लता, स्वेता बॉबी, रश्मी, रमा, अनिल, आर्यन चंद्रा को संस्थान की संस्थापिका रीता सिन्हा उपस्थित थे।
——-