कोलकाता की घटना से आहत, IGIMS में डॉक्टरों ने निकाली मानव श्रृंखला
1 min readकोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में दिनांक 20 अगस्त की शाम आईजीआईएमएस में एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। ‘#justice 4 RGKAR’ के नारे के साथ आयोजित इस प्रदर्शन में संस्थान के निदेशक, उप निदेशक प्रशासन, चिकित्सा अधीक्षक, सभी फैकल्टी सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर, एमबीबीएस छात्र, इंटर्न, नर्सिंग अधिकारी एवं छात्र, तकनीशियन और पैरामेडिकल छात्रों ने भाग लिया।
शाम 5 बजे प्रशासनिक भवन से शुरू हुआ यह प्रदर्शन संस्थान परिसर में घूमते हुए फिर से प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने ‘न्याय चाहिए’, ‘RGKAR को इंसाफ दो’ जैसे नारे लगाए।
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या और अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले पर स्वत:संज्ञान लिया। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल रहे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित मामले पर विचार कर रहा है, इसलिए हम देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से अनुरोध करते हैं कि वे काम पर लौट आएं, क्योंकि इससे मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मिलने में दिक्कत आ रही है।
लिहाजा आईजीआईएमएस के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। हालांकि, संस्थान प्रशासन ने ओपीडी पंजीकरण और ओटी परिसरों को बंद नहीं करने का निर्णय लिया है।
हड़ताली डॉक्टर ओपीडी, इलेक्टिव ओटी और नियमित शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी सेवाएं वापस ले रहे हैं। हालांकि, वे आपातकालीन और आईसीयू ड्यूटी रोस्टर के अनुसार कार्य कर रहे हैं।
उक्त जानकारी आईजीआईएमएस के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष डॉ राजत कुमार ने दी।