वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार कमिटी की बैठक में अहम प्रस्ताव पारित पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान पर रही विशेष चर्चा
1 min read
पटना, 22 फरवरी 2025। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार कमिटी की कार्यकारिणी बैठक शनिवार को पटना के मंदिरी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण ने की, जबकि संचालन एवं स्वागत भाषण प्रदेश महासचिव एवं भारत लाइव के संपादक नमन मिश्रा ने दिया।

बैठक में संगठन के विस्तार, पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सदस्यता अभियान तेज किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ईमानदार एवं निष्पक्ष पत्रकारों को जोड़ा जा सके।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार विजय मिश्रा उर्फ बाबा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने सभी प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए संगठन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी मधुप मणि “पिक्कू”, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता जी, बिहार प्रदेश सचिव राजू नारायण पाठक, प्रदेश कोषाध्यक्ष कादिर खान, कार्यकारिणी सदस्य जैकी शर्मा, पंकज कुमार, रविकांत सहित कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान प्रसिद्ध सूफी सिंगर अमित सिंह एमी को संगठन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। इसके उपरांत संगत-पंगत के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने अपनी शानदार गायकी से समा बांध दिया, जबकि प्रदेश महासचिव नमन मिश्रा ने “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” गीत गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया।

बैठक के अंत में संगठन के सभी सदस्यों ने बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चोखा का आनंद लिया, जिससे कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ।
WJAI की बैठक में प्रदेश महासचिव नमन मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के समक्ष डिजिटल पत्रकारों के लिए तीन माँग उठाई। नमन मिश्रा ने कहा आज के डिजिटल युग में सुरक्षा और सम्मान के साथ पत्रकारिता कर के जीवन यापन एक कठिन कार्य है, लेकिन उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से यह संभव है।

नमन मिश्रा ने WJAI के समक्ष तीन बिंदु रखा
- सम्मान- जो भी डिजिटल पत्रकार युवा भाई आज फील्ड में मेहनत कर रहे उन्हें उचित सम्मान मिले। उन्हें किसी TV चैनल या अखबार के पत्रकार से कमतर ना आंका जाए। इसके लिए WJAI सभी सदस्यों को एक को ब्रांडेड ID कार्ड उपलब्ध कराए, जिसमें संस्थान के साथ WJAI का मुहर और अध्यक्ष का हस्ताक्षर हो। इसके अलावा संगठन से जुड़े सभी पत्रकार भाइयों का सरकारी एक्रेडिटेशन भी दिलवाने में संस्थान प्रयास करे। अंततः सभी सरकारी विभागों में भी डिजिटल पत्रकारों को ससमय कार्यक्रम कवरेज के लिए बुलावा आए।
- सुरक्षा- नमन मिश्रा ने कहा की एक मोजो पत्रकार जो ख़ुद ही गाड़ी चलाता है, ख़ुद कैमरा करता है, ख़ुद रिपोर्टिंग और फिर एडिटिंग भी करता है उसे ताक़त देनी होगी। दिन भर दौड़ दौड़ कर ख़बर बटोरने वाले पत्रकारों को फील्ड में कई अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में संस्थान पत्रकार भाइयों का सरकारी बीमा करवाए। साथ ही संस्थान से जुड़े सदस्यों के दुख और विपदा में आर्थिक सहायता के लिए कुछ राशि निर्धारित करे। इस तरह के सहयोग कमिटी के ऑफिस बियरर के वीटो के आधार पर तय हो। पुलिस, नेता या कोई असमाजिक तत्व अगर किसी पत्रकार को परेशान या अपमानित करे, धमकी दे तो संगठन निष्पक्षता से जाँच कर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहे।
- प्रशिक्षण- TV और अख़बार से इतर डिजिटल की अलग इथिक्स भी है, अलग स्टोरी टेलिंग है, अलग रेवन्यू मॉडल है। ऐसे में संगठन नए पत्रकारों को ऑनबोर्डिंग की वयवस्था करे। नए पत्रकारों को इथिक्स के साथ PR और रेवन्यू बढ़ाने के गूढ़ रहस्य बताए जाएँ। नए साइबर टूल्स और प्लेटफॉर्म्स की ट्रेनिंग दी जाए। और WJAI के वो सदस्य आगे आ कर मदद करे जो सफल चैनल संचालन कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष का योगदान इस मामले में ज्यादा कीमती होगा।

अंततः नमन मिश्रा ने सभी सीनियर मेंबर्स को धन्यवाद दिया और बाक़ी सदस्यों को ये वादा किया की हर स्थिति में वो संगठन से जुड़े पत्रकारों की मदद करेंगे। नए सदस्यों को जोड़ने में यदि राशि की समस्या होगी तो आर्थिक रूप से कमजोर सदस्यों की सदस्यता शुल्क में भी मदद करेंगे।
ये प्रण भी लिया की अगले 3 महीने में संगठन से हजारों पत्रकारों को जोड़ा जाएगा।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ