पटना के फुलवारी शरीफ में एक बार फिर से आफताब आलम बने मुख्य पार्षद, अंजुम परवीन बनी उप मुख्य पार्षद,, मुख्य पार्षद आफताब आलम की दोनों पत्नियों ने भी ऐतिहासिक जीत दर्ज़ कराई
1 min readफुलवारी शरीफ में एक बार फिर से आफताब आलम बने मुख्य पार्षद, अंजुम परवीन बनी उप मुख्य पार्षद,आफताब आलम की दोनों पत्नियां भी जीती,
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ। एक बार फिर से आफताब आलम ने देवेन्द्र प्रसाद को भारी मतों से हरा कर मुख्य पार्षद बना है . जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए अंजुम परवीन निर्वाचित घोषित हुई है।
फुलवारी शरीफ नगर परिषद के 27 वार्ड के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, 28 नंबर वार्ड के चुनाव को रद्द कर दिया गया है।
यही नहीं आफताब आलम की एक खास बात ये भी है कि इनकी दो पत्नियां भी वार्ड से पार्षद पद के लिये चुनाव लड़ीं और दोनों की दोनों पत्नियों ने भी जीत हासिल की है. एक पत्नी नाजनी परवीन ने 15 नंबर वार्ड से निर्विरोध जीत हासिल की है
तो वहीं दूसरी पूर्व अध्यक्ष रह चुकी खलदा यूसुफ ने 17 नंबर वार्ड से अपनी जीत हासिल की है. यानी इस निकाय में जहां पति मुख्य पार्षद होंगे तो उनकी दोनों पत्नियां पार्षद होंगी.
पटना सदर नगर परिषद, फुलवारी मुख्य पार्षद
आफताब आलम (विजेता) 17105, देवेन्द्र प्रसाद 9407, मंसूर अली 6224, मोहम्मद आफताब आलम 687, संजय सिंह 2915, सफीक 952 मत मिला है |
नगर परिषद के विजयी वार्ड पार्षद
वार्ड नंबर-1 नौशाबा हाशमी वार्ड नंबर-2 खुर्शीद आलम वार्ड नंबर-3 मोहम्मद शाहबाज वार्ड नंबर-4 सुजीत कुमार वार्ड नंबर-5 विमलेश कुमारी वार्ड नंबर-6 विनोद महतो वार्ड नंबर-7 मीरा देवी वार्ड नंबर-8 जीवा प्रवीण वार्ड नंबर-9 कहकशां परवीन ( जावेद खान ) , वार्ड नंबर-10 हरेराम कुमार ,वार्ड नंबर-11 कमलेश कुमार
वार्ड नंबर-12 बबीता देवी वार्ड नंबर- 13 राबिया नाज ,वार्ड नंबर-14 रेशमा परवीन वार्ड नंबर-15 नवंबर से निर्विरोध नाज़नीन वार्ड नंबर-16 मो. ईदो वार्ड नंबर-17 खालिदा युसूफ वार्ड नंबर-18 मोहम्मद खुशनूद हाशमी, वार्ड नंबर-19 मोहम्मद पप्पू वार्ड नंबर-20 रुखसाना खातून वार्ड नंबर-21 सीमा परवीन (टिंकू) ,वार्ड नंबर-22 नाहीदा परवीन ( मुमताज़ आरफी उर्फ मुन्ना ) वार्ड नंबर-23 सुल्ताना वार्ड नंबर-24 अंशु कुमारी वार्ड नंबर-25 मासूमा प्रवीण वार्ड नंबर-26 रशीदा खातून वार्ड नंबर-27 अभिषेक कुमार।
रिपोर्टर:- मो० गयासऊद्दीन उर्फ रिंकू की रिपोर्ट