April 19, 2025

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड पटना के प्रोजेक्ट इंजिनीयर पर जबरदस्त कार्यवाही

1 min read

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की कार्यवाही

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि श्री जंग बहादुर सिंह, प्रोजेक्ट इंजिनीयर, External Project Division, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम से करोड़ों का जमीन एवं फ्लैट, पटना एवं बक्सर शहर अन्तर्गत क्रय किये हैं। इस आरोप के संबंध में निगरानी द्वारा कराये गये गोपनीय जाँच में आरोपी के विरूद्ध लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया।

जॉच के क्रम में आय से अधिक सम्पत्ति का साक्ष्य पाये जाने के आधार पर निगरानी याना काण्ड सं0-03/25, दिनांक 16.01.2025 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि० 1988 (संशोधित 2018) दर्ज कर लिया गया है।

अनुसंधान के क्रम में माननीय न्यायालय से सर्च वारंट भी आज प्राप्त कर लिया गया है तथा आज ही चार तलाशी दलों का गठन कर अभियुक्त के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की जा रही है जिनमें (1) बक्सर जिला अन्तर्गत ग्राम दुधानी, थाना- मुफस्सिल (2) पटना जिला अन्तर्गत मोहल्ला- वेदनगर, याना रूपसपुर (3) पुनाईचक, पटना स्थित फ्लैट एवं (4) बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना स्थित कार्यालय की तलाशी की जा रही है।

तलाशी आज देर रात तक चलने की संभावना है।

तलाशी के क्रम में पाये गये नकद, निवेश से संबंधित कागजात, आभूषण एवं अभिलेख आदि का ब्यौरा पूर्ण रूप से प्राप्त होने पर अलग से प्रेस विज्ञप्ति जारी की जायगी।

तलाशी कार्य जारी है।

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed