विश्व प्रसिद्ध सोनपुर महोत्सव में पर्यटन विभाग,बिहार सरकार के सौजन्य से सोनी कला केंद्र पटना की प्रस्तुति लोकगीत और लोक नृत्य ने लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर महोत्सव में पर्यटन विभाग,बिहार सरकार के सौजन्य से सोनी कला केंद्र पटना की प्रस्तुति …लोकगीत और लोक नृत्य की एक से एक बढ़कर प्रस्तुति ने ऐसा समां बांधा की दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए तालियों की बौछार से पूरा माहौल गूंजने लग गया ।
पहली प्रस्तुति गणेश वंदना के साथ की गई और दूसरी प्रस्तुति बाबा हरिहर नाथ….. सोनपुर के मेलवा धनिया हेराइल ए दरोगा बाबू…… कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया , अमवा महुआ वाके झूमे ….
ऐसी बेजोड़ प्रस्तुतियों ने समां को बांधकर रखा
कलाकार गण के नाम इस प्रकार से हैं।
सत्येंद्र राय
सुषमा भारती
आभा सिंह
प्रीति साहा
विनोद दत्त
अनीता सिंह
मीरा प्रकाश
धीरज कुमार (दलनायक)
गायन वादन दल
ऑर्गन, पप्पू जी
पैड, चंदन कुमार
ढोलक, लालटू सिंह
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ