December 3, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

इंटरनेशनल ब्राइडल रनवे शो सीजन 2 का मेगा ऑडिशन पटना 16 मई 2023 ऑर्गेनाइजर दीपू राज

1 min read

इंटरनेशनल ब्राइडल रनवे शो सीजन 2 का मेगा ऑडिशन 16 मई 2023 को दरोगा प्रसाद राय हॉल में रखा गया है जिन प्रतिभागियों को भाग लेना है वह अपना जाकर स्लॉट बुक करें ऑफिशियल नंबर से।।
मेकअप आर्टिस्ट्री अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं क्योंकि इस बार मेकअप आर्टिस्ट के लिए सुनहरा मौका है उन्हें अपने आप को प्रजेंट करने का इस शो में मौका दिया जाएगा।।


भारतीय परिधान को बढ़ावा दिया जाएगा।।
इस शो का मुख्य उद्देश है। अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहना।।
इस बार भी रनवे मॉडल भिन भिन स्टेट को प्रजेंट करेंगे अपने अंदाज में।।।

फ़ैशन इवेंट्स कम्पनी के
ऑर्गेनाइजर दीपू राज ने बताया कि ऑडिशन में प्रतिभागियों को (प्रोफेशनल मेकअप, प्रोफेशनल फोटोशूट और एड शूट) का काम दिया जाएगा जो आज तक किसी भी ऑडिशन में देखने को नहीं मिला है। कम्पनी उन्होंने बताया कि इस शो के द्वारा भारतीय पहनावे और भारतीय संस्कृति को खास करके बढ़ावा दिया जाएगा!!

इसीलिए उन्होंने शो को मुख्यत: ब्राइडल का ही नाम दिया है। इसके अंतर्गत शो में बहुत सारे कार्यक्रम भी होंगें। इस शो में हिस्सा लेने के लिए कंपनी के ऑफिशियल WhatsApp no
9708174417, 9431051393 पर जाकर अपनी बुकिंग कराएं और इस वंडरफुल शो को करने का मौका पाएं।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed