केवी केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के गर्ल्स हॉकी टीम का नेशनल स्पोर्ट्स मीट में चयन
1 min readकेवी बेली रोड के गर्ल्स हॉकी टीम का नेशनल स्पोर्ट्स मीट में चयन
इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना सम्भाग के सहायक आयुक्त डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने किया और कहा कि यह देश के लिए शुभ संकेत है कि छात्रों के साथ साथ छात्राएं भी तेजी से खेलकूद में आगे बढ़ रही हैं।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री पीo केo सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और विजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया।
टीम की कोच अजिता मैडम ने बच्चों को टीम स्पिरिट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज के बदलते दौर में लड़कियां अब हर छेत्र में अपनी पहचान बनाते जा रही हैं।
हॉकी टीम में रिया, एंजेल, खुशी, वैष्णवी, अश्विनी, आसी, लवली और ज्योति ने बहुत दमदार प्रदर्शन किया।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ