March 12, 2025

दोस्तानासफर के द्वारा लवर्स प्राइड परेड (प्रेम रंग महोत्सव) कार्यक्रम आयोजित इस कार्यक्रम में महिला पुरुष ट्रांसजेंडर सभी होंगे शामिल

1 min read

कल दिनांक 14 फरवरी को दोस्तानासफर के द्वारा लवर्स प्राइड परेड (प्रेम रंग महोत्सव) कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में 12:30 से जुलूस की शक्ल में गांधी मैदान की चारों तरफ सतरंगी दोस्ताना रेस्टोरेंट से शुरुआत कर चक्कर लगाते हुए सतरंगी दोस्ताना रेस्टोरेंट पर इकट्ठा होंगे। उमड़ते 100 करोड़ कार्यक्रम के बैनर तले सभी आगे बढ़ेंगे। इस कार्यक्रम में सहयोग बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के द्वारा प्राप्त है।


इस कार्यक्रम में महिला पुरुष ट्रांसजेंडर सभी शामिल होंगे यह कार्यक्रम प्रेम की स्वीकार्यता, प्रेमी जीवन में सफलता और उन्हें संरक्षण तथा एचआईवी एड्स सुरक्षा के बारे में आयोजित की जा रही है। आज जिस तरीके से सभी प्रेम करना चाहते हैं लेकिन अपने आसपास में प्रेम की स्वीकार्यता के लिए जगह नहीं रखते हैं। यहां तक की प्रेमी व्यक्तियों की हत्याएं तक होती है। उन्हें अलग-अलग तरीके की प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। इसके लिए सामाजिक जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता के क्रम में लवर्स प्राइड परेड प्रेम रंग महोत्सव लोगों के बीच में हम लेकर के जा रहे हैं यह कार्यक्रम सतरंगी दोस्ताना रेस्टोरेंट से शुरू होकर गांधी मैदान के चारों तरफ चक्कर लगाकर सतरंगी दोस्ताना रेस्टोरेंट पर ही सभी लोग इकट्ठा होंगे।
उमड़ते 100 करोड़ की थीम पर यह कार्यक्रम आगे बढ़ेगा।
आप सभी संपादक महोदय से अनुरोध है कि अपने समाचार मध्य में जगह देने के लिए 12:30 पर छायाकार एवं अपने प्रतिनिधि को भेजने की कृपा करें तथा इसे अपने समाचार मध्य में भी जगह देने की कृपा करें ‌।

रेशमा प्रसाद
सचिव दोस्तानासफर बिहार
8409834552

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *