वैशाली जिलान्तर्गत लालगंज प्रखंड के एतबारपुर सिसौला पंचायत के मुखीया को दो लाख सोलह हजार रूपया रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार इलाके मे हड़कम्प

बिहार मे निगरानी विभाग को बड़ी सफलता मिली हैँ एक बड़ी कारवाई मे वैशाली जिलान्तर्गत लालगंज प्रखंड के एतबारपुर सिसौला पंचायत के मुखीया दिनेश महतो को दो लाख सोलह हजार रूपया रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया!!

निगरानी विभाग की टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुण पासवान और डीएसपी अरुणोदय पाण्डेय कर रहें थे!!

इस टीम मे शामिल इंस्पेक्टर सत्येंद्र राम, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, और इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, सब इंस्पेक्टर देवी लाल श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार झा, सिपाही मणिकांत, सिपाही शशिकांत और राजेश कुमार की जबरदस्त कारवाई कर मुखिया दिनेश महतो को धर दबोचा!
निगरानी की गहन पूछताछ मे बहुत सारी संपत्ति का खुलासा होने के संभावना जताई जा रही हैँ!!
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट

