अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक ऐसी सशक्त महिला की संदेश जो अपने कार्यों से बिहार का नाम रौशन कर कर रही हैँ
1 min readआज इंटरनेशनल विमेंस डे के मौके पर हम एक ऐसी महिला की बात कर रहे हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई डॉ.खुशबू फातिमा सैयद …सीनियर क्लीनिक डाइटीशियन एंड डायबिटीज एजुकेटर, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट एंड वेट मैनेजमेंट, वेलनेस कंसल्टेंट…होने के साथ सोशल एक्टिविस्ट भी हैं
….. एक कदम एक प्रयास संस्था… (निर्देशक और टीम हेड).. छोटी सी उम्र में ढेरों उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं गेटफिट21 कोच का सर्टिफिकेट , सर्टिफिकेट ऑफ फिजिकल एक्टिविटी (योगा ) एमएचएफआई हैदराबाद, कोविड19 से: ऑपरेशनल प्लानिंग गाइडलाइंस हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम्स डब्ल्यूएचओ , सर्टिफिकेट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक-साइंस, काउंसिल ऑफ अल्टरनेटिव सिस्टम ऑफ मेडिसिन, डायबिटीज एजुकेटर (डायबिटोलॉजिस्ट)
इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन.. ट्रेनिंग एंड इंटर्नशिप कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल पटना, एबॉट न्यूट्रिशन हेल्थ इंस्टीट्यूट ट्रेनिंग इन एडल्ट कुपोषण, प्रकाशित कार्य सीपीई प्रोजेक्ट फ्रूट वेजिटेबल प्रेजेंटेशन टेक्नोलॉजी शहरी महिला (प्रथम पुरस्कार विजेता) पटना वीमेंस कॉलेज अवार्ड :- सिटी एक्सीलेंस एप्रिसिएशन अवार्ड 2023 न्यूज इंडिया इंडेक्स …लाइफ मेम्बर ऑफ इंडियन डायटेटिक एसोसिएशन बिहार चैप्टर / और आयोजन समिति सदस्य पटना IDA…… IAPEN इंडिया के आजीवन सदस्य और कार्यकारी समिति सदस्य, मानद पटना चैप्टर IAPEN India, Owner Lifecaredietclinic.. पोषण विशेषज्ञ और ग्रूमर MR MISS AND MRS बिहार परफेक्ट 22…
पैनल ऑफ़ जज फॉर द इवेंट मिलेटस एज़ प्री बायो ओटिक …विज्ञान उत्सव 2023 पटना विमेंस कॉलेज…वीआईपी गेस्ट मिस्टर मिस एंड मिसेज बिहार परफेक्ट तनिष्क जेवेलरी ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी कर चुकीं हैं
…उनकी ये उप्लभ्धिया वाकई सराहनीय हैं …आज खुशबू फातिमा सैय्यद अपने बेहतरीन कार्यों से सारी महिलाओ की प्रेरणास्रोत बनी हुई हैँ!!ये अपने नाम से नहीं बल्कि अपने बेहद सराहनीय कार्यों से बेहद प्रशिद्ध हैँ!!
खुशबू फातिमा ने कहा महिलाओं को कभी भी अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए उनको खुद की योग्यता पर भरोसा करना चाहिए और उन्हें किसी के भी आगे झुकने की ज़रूरत नहीं वो खुद अपने दम पर अपनी पहचान बना सकतीं हैं!!
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ