March 13, 2025

केंद्रीय डाक संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरे देश में सभी सर्किल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना का किया गया आयोजन

1 min read

दिनांक 25 फ़रवरी 2025 दिन मंगलवार को केंद्रीय डाक संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 को वापस लिए जाने, नई पेंशन स्कीम एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने, रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को समाप्त कर रेल डाक सेवा के सभी कार्यालयों को बहाल रखते हुए सभी section को बहाल किए जाने, स्वतंत्र वितरण प्रणाली को वापस लिए जाने, डाकघर की बचत योजनाओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में समाहित किए जाने, ठेकेदारी एवं निजीकरण को पूर्णतः समाप्त कर डाकघर एवं रेल डाक सेवा के सभी रिक्त पदों पर बहाली किए जाने, ग्रामीण डाक सेवकों को पूर्ण सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने एवं आठवी वेतन आयोग में सम्मिलित कर उनका वेतन वृद्धि किए जाने सहित अन्य मांगों एवं केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं निजीकरण के विरोध में केंद्रीय डाक संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर दिनांक 25 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को पूरे देश में सभी सर्किल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया l

इसी करी में संयुक्त डाक संघर्ष समिति (पोस्टल JCA ) बिहार के तत्वावधान में सभी संघ के प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सर्किल कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया साथ हीं साथ बहुत बड़ी संख्या में डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा भोजन अवकाश के समय अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया


इस कार्यक्रम के संयोजक श्री शैलेश्वर सिंह, सर्किल सेक्रेटरी, एडमिन यूनियन, NFPE तथा अध्यक्ष श्री प्रेरित कुमार, सर्किल सेक्रेटरी, P 3, FNPO ने कर्मचारियों के साथ की जा रही नाइंसाफी का विस्तार में जिक्र किया तथा सभा को सम्बोधित करते हुए संघ की महत्ता को बताया। इसके अलावा विभिन्न समवर्गों के सर्किल सेक्रेटरी ने भी सभा को सम्बोधित किया।

शैलेश्वर सिंह
संयोजक
संयुक्त डाक संघर्ष समिति बिहार

आदर के साथ
प्रेरित कुमार
अध्यक्ष
संयुक्त डाक संघर्ष समिति बिहार
🙏🙏🙏🙏🙏

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *