ज़िलाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर ज़िला समाजिक सुरक्षा कोषांग, पटना द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत आज शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
ज़िलाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर ज़िला समाजिक सुरक्षा कोषांग, पटना द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत आज शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, डीपीआरओ, पटना श्री लोकेश कुमार झा, सहायक निदेशक ज़िला समाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती स्नेहा, सहायक निदेशक ज़िला दिब्यांगजन कोषांग श्री प्रभाकर पटेल, डॉक्टर रजनीश कुमार, टेक्निकल एक्सपर्ट सामजिक सुरक्षा निदेशालय,प्रधानाध्यापक और 200 से अधिक छात्र मौजूद थे। इसमें नशा मुक्ति अभियान का प्रचार प्रसार , रोकथाम और नशा मुक्ति पर छात्रों के बीच कविता और स्लोगन का आयोजन किया गया । सभी छात्रों को नशा से मुक्त रहने का शपथ दिलाया गया।
इस कार्यक्रम में दो ऐसे भी व्यक्ति, जो नशा से पूर्व से ग्रसित थे उन्हें नशामुक्ति केन्द्र के मदद से नशा से मुक्त किया गया, उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।
नशा मुक्ति केंद्र से आए परामर्शदाता के द्वारा नशा के लक्षण और इससे दूर रहने के लिय जोर दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया एवं डीपीआरओ, पटना श्री लोकेश कुमार झा द्वारा पौधा रोपण भी किया गया।
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ