March 12, 2025

चोरी की बोलेरो एवं दो अपाची मोटरसाईकिल के साथ एक ब्यक्ति की गिरफ्तारी

1 min read

उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.02.25 एवं 17.02.25 की रात्रि को शाहपुर थानान्तर्गत राधाकृष्ण उत्सव के पास रोड के किनारे बने घर के पास खड़ी एक उजले रंग का बोलेरो गाडी रजि०नं०-BR11M5881 को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में वादी कामेश्वर कुमार पिता छोटेलाल प्रसाद सा०-शाहपुर, जिला-पटना के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड सं0-63/25, दिनांक-17.02.25. धारा-303(2) बी०एन०एस० के अन्तर्गत अज्ञात चोर के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान भार पु०अ०नि० प्रमोद कुमार सिंह को सौपा गया। उक्त कांड में चोरी गयी वाहन को बरामद करने हेतु मेरे नेतृत्व में एक छापामारी दल का टीम गठीत किया गया है। छापामारी दल के द्वारा गुप्तचर एवं तकनिकी अनुसंधान के सहायता से दिदारगंज चेक पोस्ट ढाबा के पास से उक्त कांड में चोरी गयी उजले रंग का बोलेरो गाडी रजि०नं०-BR11M5881 के साथ अज्ञात चोरो के द्वारा अन्य दो चोरी का 1. टी०भी०एस० अपाची मोटरसाईकिल रजि०नं०-BR01HG4962 चेचिश नं०- MD637GE53R2E02890 इंजन नं०-GESE2902825 2. उजले रंग का टी०मी०एस० अपाची मोटरसाईकिल रजि०नं०-BR05AY3953 चेचिश नं०- MD634BE88R2B19617 इंजन नं०-AE8BR2118888 को खपाने के फिराक में थे। तभी छापामारी दल के द्वारा उक्त सीीन पर छापामारी कर उक्त चोरी की वाहन के साथ 1. घुलटन कुमार उर्फ हिजरा, उर्फ विकाश कुमार पिता स्व० श्यामबाबु राय सा०-मारूफगंज, थाना-मालसलानी जिला-पटना को विधिवत गिरफ्तार किया एवं अन्य 03 साथी 1. सन्नी कुमार, 2. बिट्टु कुमार, एवं 3. मुन्ना कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये। जिनकी गिरफ्‌तारी हेतु छापामारी किया जा रहा जल्द ही गिरफ्‌तार किये जाएगे।

  • बरामदगीः- कांड में चोरी गयी बोलेरो गाडी रजि०नं०-BR11M5881 एवं अन्य दो चोरी का 1. टी०भी०एस० अपाची मोटरसाईकिल रजि०नं०-BR01HG4962 चेचिश नं०- MD637GE53R2E02890 इंजन नं०-GESE2902825 2. उजले रंग का टी०भी०एस० अपाची मोटरसाईकिल रजि०नं०-BR05AY3953 चेचिश नं०
  • MD634BE88R2B19617 इंजन नं०-AE8BR2118888
  • पकडाये अभियुक्त का अपराधिक इतिहास निम्न हैः-
  • घुलटन कुमार उर्फ हिजरा, उर्फ विकाश कुमार पिता स्व० श्यामबाबु राय सा०-मारूफगंज, थाना-मालसलानी जिला-पटना के विरूद्ध 1-मालसलामी थाना कांड सं0-294/20, दिनांक-02.12.20, धारा-414 भा०द०वि० एवं 2. मालसलामी थाना कांड सं0-103/21, दिनांक 06.03.21, धारा-414/34 भा०द०वि०, 3. मालसलामी थाना कांड सं0-231/21, दिनांक-19.06.21, धारा-379/414 भा०द०वि०, 4. मालसलामी थाना कांड सं0-145/14, धारा-323/504/506/34 भा०द०वि०, 5. मालसलामी थाना कांड सं0-736/23, दिनांक-20.10.23, धारा-341/427/504/506/34 भा०द०वि०, 6. चौक थाना कांड सं0-196/24. दिनांक-24.04.24, धारा-379 भा०द०वि०, 7. दरियापुर (सारण) थाना कांड सं0-730/24, दिनांक-21.12.24, धारा-309 (4) बी०एन०एस०, 8. मनेर थाना कांड सं0-02/24, दि०-01.01.24, धारा-392/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है।
  • छापामारी दल
  1. पु०नि० सह-धानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद
  2. पु०अ०नि०-प्रमोद कुमार सिह
  3. पु०अ०नि०-अनिल कुमार पाण्डेय 4. परि०पु०अ०नि० सुनील कुमार राम 5. स०अ०नि० राम अवध सिंह याद०
  4. सि०-3000 रंजन कुमार 4. सि०-6332 दिनेश कुमार, 5. सि०-1138 अनुज कुमार

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *