लकवा का इलाज हुआ अब और आसान
1 min readलकवा के मरीजों के लिए न्यूरो डेवलपमेंटल टेक्निक, कार्यशाला का आयोजन
पटना के होटल रेड कार्पेट कंकड़बाग में न्यूरो डेवलोपमेन्ट टेक्निक पे एंड्यूरिंग रिहैब,डॉ.सुर्यशंकर कुमार के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें बिहार,कोलकाता,उत्तरप्रदेश, झारखंड से फिजियोथेरपिस्टों नें शामिल हुए।
शरीर में किसी भी हिस्से पर अगर लकवा मरती है तो दवाइयां बहुत धीरे-धीरे काम करती है लेकिन न्यूरो डेवलपमेंट तकनीक से अब बिना दवाइयां की लगभग ठीक किया जा सकता है
इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में दिल्ली एम्स के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रभात रंजन,इन्होंने बतया कि
न्यूरो डेवलपमेंट टेक्निक ऐसी पद्धति है जो की लकवा के मरीज में उनके कार्य करने की क्षमता को बढ़ता है लकवा में मरीज को मुख्यतः उठने बैठने चलने फिरने में समस्या होती है जिसमें न्यूरो डेवलपमेंटल टेक्निक कारगर है।
मुख्य अतिथि आईजीआईएमएस,पटना के फिजियो डिपार्टमेंट के हेड डॉ. बिनय पांडेय,डॉ.रत्नेश चौधरी, बी.सी.पी.ओ के एकेडमिक इंचार्ज ,अभय जसवाल,डॉ.अविनाश भारती,डॉ.सचि गुंजन,डॉ.सुजीत,डॉ.मंजरी,डॉ. रोहित शामिल थे।