पटना के मगध होटल मे नन्हे हुनरबाज का पटना ऑडिशन सम्पन्न सैकड़ो प्रतिभागी ने ऑडिशन दिया!पटना में नन्हे बच्चें में टैलेंट का गुलदस्ता-दीपू राज
1 min readपटना में नन्हे बच्चें में टैलेंट का गुलदस्ता-दीपू राज
पटना
फैशन इवेंट के द्वारा नन्हे हुनरबाज शो का पटना ऑडिशन होटल मगध में करवाया गया जिसमें सैकड़ो नन्हे हुनरबाजो ने हिस्सा लिया!
6 जज पैनल जिसमे डॉक्टर आलोक तिवारी, आलिशा रनवे मॉडल,दीपिका राजपुर रनवे मॉडल, शुभम कुमार ( रॉकी),आर्या ड्लॉइस ,निशिता झा ने जजमेंट किया ,इस शो को होस्ट आकाश कश्यप ने किया, इस शो के गेस्ट के रूप में रिपु राज,अमित जी,प्रेम,कोमल कुमारी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट रितु जी मुख्य रूप से उपस्थित थे!
टीम मैनेजमेंट हेड केसरी लाइगर, विकास कुमार गुप्ता , सोनू वर्मा, विकास कुमार।
फोटोग्राफी का जलवा सुजीत मोमेंट मीडिया राजेश कुमार राहुल रॉय ने भरतपुर दिखाया।
शो के डायरेक्टर दीपू राज ने बताया की जिन बच्चे के अंदर काबलियत और हुनर है उन्हें जज ने नम्बर दिया है इसके आधार पर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे!
पटना के बच्चे में काबलियत और टैलेंट की कमी नही है इसी को निखारने और रास्ता दिखाने के लिए यह शो है आज के ऑडीशन में कई बच्चे के अंदर डांस,एक्टिंग,सिंगिंग का मिश्रण देखा गया जो देश मे बिहार का नाम उज्ज्वल कर सकते है!!
समीर मलिक सब एडिटर