पटना के डीएम ने भीषण गर्मी को लेकर फिर से कर दी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 11 जून से 17 जून तक के लिए गर्मी की छुट्टी दी थी। अब एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला में अगले दो दिनों के लिए गर्मी छुट्टी की घोषणा की है। भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने 2 दिन के लिए और छुट्टी बढ़ा दी है यानी 18 और 19 जून को भी छुट्टी कर दी है.
बिहार में हीट वेब और लू का कहर जारी है। भीषण गर्मी के बीच पटना जिलाधिकारी ने आठवीं क्लास तक के स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग ने भी लोगों से हीट वेव को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील किया है. मौसम विभाग ने दोपहर में बिना जरूरी काम बाहर नहीं निकलने की सलाह दिया है,ऐसे में स्कूलों के बंद होने से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ