पटना डीएम श्री शीर्षत कपिल अशोक ने मतगणना को संपन्न करवाने और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल को लेकर लगा दी धारा 144
1 min readकल पूरे देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं जिसको लेकर के तमाम देश की जनता की निगाहें टीवी सोशल मीडिया और तरह-तरह के प्लेटफार्म पर रहेगी। आज पटना डीएम श्री शीर्षत कपिल अशोक मतगणना को संपन्न करवाने और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल को लेकर धारा 144 लागू की है साथ ही इस दौरान ड्रोन पैराग्लाइडर हॉट बैलून जैसे उड़ने वाली वस्तुओं पर भी रोक लगा दी है। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पूरे देश की तरह पटना में भी 4 जून को मतगणना की जाएगी जिसको लेकर धारा 144 लगाई गई है यह धारा पटना के सीमाओं में 5 जून तक प्रभावी रहेगी इस दौरान बोरिंग रोड AN कॉलेज क्षेत्र जहां मतगणना होनी है उसको जो ड्रोन जॉन और अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। इसमें किसी भी प्रकार के ड्रोन , पैराग्लाइडर हॉट बैलून आदि उड़ने वाली वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोकसभा निर्वाचन मतगणना के अवसर पर पूरे जिले में धारा 144 लागू है इस धारा के अंतर्गत पांच या पांच से अधिक व्यक्ति आम स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकते हैं 6 जून तक आदर्श आचार संहिता लागू है। संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पदाधिकारी CRPF,BSF DAP भारतीय नियुक्ति की गई है ऐसी जगह पर खास निगरानी रखने का आदेश दिया गया है।
समीर मलिक सब एडिटर