September 8, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

पटना डीएम ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण हमारे बेहतर विकास दर तथा मानव विकास सूचकांक के लिए आवश्यक है। इसके लिए सभी हितधारकों को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना होगा।

1 min read

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाकर कुल प्रजनन दर (टीएफआर) को कम करना है। जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सम्पूर्ण जिला में सघन अभियान चलाया जाएगा। इस तरह का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण एवं प्रभावकारी साबित होता है।प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य केन्द्रों में परिवार कल्याण मेला (हेल्थ मेला) लगाया जाएगा। पखवाड़ा के तहत इच्छुक क्लायंट का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों यथा आँगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुमंडल अस्पतालों, रेफरल हॉस्पिटल तथा जिला अस्पताल में परिवार नियोजन की गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध है। सभी योग्य एवं इच्छुक दम्पत्ति इसका लाभ उठाएं। सिविल सर्जन, पटना को परिवार नियोजन के लाभ, उपलब्ध निःशुल्क सेवाएं तथा लाभार्थी को देय कार्य क्षतिपूर्ति/प्रोत्साहन राशि की जानकारी आम जन को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।

ज़िलाधिकारी ने निदेश दिया कि जनसंख्या संतुलन हेतु संबंधित पदाधिकारीगण स्वास्थ्य के साथ-साथ त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं, आईसीडीएस, जीविका, कल्याण विभाग, सिविल सोसाईटी एवं अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच सार्थक समन्वय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर-निकायों के माननीय प्रतिनिधियों, माननीय विधायकों तथा माननीय सांसदों से अनुरोध कर अभियान में उनका बहुमूल्य सहयोग प्राप्त करें।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *