पटना के SSP राजीव मिश्रा ने बेऊर थाना और रामकृष्ण नगर थाना के थानेदार को किया सस्पेंड।
1 min readआखिर क्यों पटना एसएसपी ने दोनों थानेदार को सस्पेंड किया है जरा विस्तार से समझिए।
राम कृष्ण नगर थाना में एक महिला ने शारीरिक शोषण को लेकर आवेदन दिया था थाना में लेकिन थाना अध्यक्ष ने आवेदन को अनदेखी कर दिया और चार दिन बाद प्राथमिक की दर्ज की इसके बाद मामला पटना एसएसपी के ऑफिस में पहुंच ,मामले को गंभीरताओं से देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 पटना से स्पष्टीकरण मांगा गया स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद एसएसपी ने थानाअध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं दूसरा मामला है बेऊर थाना का बेऊर थाना अध्यक्ष के पास जब पीड़िता आई तब बेऊर थाना ने दूसरे थाना का मामला बात कर उसे भगा दिया। पीड़िता लगातार नौ दिनों तक थाना का चक्कर काटते रही
लेकिन कोई उसकी फरियाद नहीं सुना।मामला जब SSP के पास पहुंचा तो इस पर संज्ञान लिया गया जिसमें थाना अध्यक्ष दोषी पाए गए,इसके बाद बेऊर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया।
सब एडिटर समीर मलिक