पटना के सुप्रसिद्ध डी. डी. मंडल हॉस्पिटल ने मनाया द्वितीय वर्षगांठ
1 min readपटना में दीघा-एम्स रोड पर (रूपसपुर नहर के पास) डी. डी. मंडल हॉस्पिटल ने अपना दूसरा वर्षगांठ मनाया। अस्पताल के प्रबंधक, चिकित्सक और कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद थे। अस्पताल ने 2 सालों में हृदय रोग, हड्डी, सर्जरी, न्यूरो एवं अन्य संबंधित बीमारियों का इलाज सफलतापूर्वक करने में महारत हासिल की है। अस्पताल में कई अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण भी मंगाए हैं। अस्पताल कई मौकों पर मुफ्त हेल्थ कैंप का आयोजन भी करता रहा है।
हॉस्पिटल के निदेशक श्री राजेन्द्र जी हम बेहतरीन चिकित्सकीय सेवा देने के लिए संकल्पित हैं, DD मंडल हॉस्पिटल आज गरीब मरीजों को भी बढ़िया सेवा प्रदान करता है और उनके लिए EMI की सुविधा उपलब्ध कराता है जिससे गरीब लोगों को भी पैसे के अभाव में मेडिकल सेवाओ से वंचित नहीं रहना पड़े।
वर्तमान में हॉस्पिटल में हृदय रोग, न्यूरो रोग ,यूरो रोग, हड्डी रोग, कान, नाक, गला व सभी प्रकार की सर्जरीयॉ सहित सभी प्रकार की सुविधाओं का विस्तार से विवरण दिया। सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं से गरीब लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को बताया गया।
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ