December 3, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

I-Glam Mr Active Bihar 2024 का ख़िताब पटना के रवि कुमार को मिला किया बिहार का नाम रौशन

1 min read

मेरा नाम रवि कुमार है। मेरा पॉल्यूशन सेंटर का बिजनेस है कंकड़बाग में जो 12 साल से जारी है।
मुझे अभिनय और मॉडलिंग मे शुरुआत से ही बहुत जाएदा रुचि थी।
आई ग्लैम मेन एक वेब.सीरीज का ऑडिशन हुआ था मेन ऑडिशन दिया था और मैं सेलेक्ट हो गया था।
फिर आई ग्लैम ने मिस्टर बिहार 2024 का आयोजन किया जिसमे मैंने भाग लिया।उसके बाद आई ग्लैम ने 5 दिन का ग्रूमिंग सीजन कराया जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिला।जैसे आप कैसे वॉक करोगे कैसे प्रश्न का उत्तर दोगे और कैसे पोज देना है।वो सब कुछ आई ग्लैम ने प्रशिक्षण दिया।


मुझे I-Glam Mr Active Bihar 2024 का ट्रॉफी मिला।
मैं आई ग्लैम को दिल से धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने मिस्टर बिहार 2024 का आयोजन किया
जिनको भी मॉडलिंग करनी और अपनी मॉडलिंग मे करियर बनानी है वो आई ग्लैम को ज्वाइन करे उनके लिए बहुत अच्छा अवसर रहेगा


आई ग्लैम की पुरी टीम बहुत अच्छे से गाइड करते है और बहुत ही सहयोग करते है
अपनी जबरदस्त उपलब्धि के लिए मैं देवजानी मैम को दिल से धन्यवाद बोलना चाहता हूं
आगे भी देवजानी मैम ऐसे ही मिस्टर बिहार, मिस्टर इंडिया का आयोजन करें और मिस्टर इंटरनेशनल भी!! मुझे बहुत गर्व है की मैं इतने बड़े फैशन इवेंट का हिस्सा बना और एक जबरदस्त खिताब जीता!

नाम : रवि कुमार
व्यवसाय : रवि पॉल्यूशन सेंटर कंकड़बाग पटना
प्रतियोगिता: इगलाम एमआर बिहार 2024
शीर्षक: श्री सक्रिय

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed