पिचकारी आर्ट स्कूल की कला प्रदर्शनी का हुआ भव्य समापन
गया, 19 नवंबर 2024: पिचकारी आर्ट स्कूल, मुस्तफाबाद में आयोजित तीन दिवसीय एनुअल स्टूडेंट कला प्रदर्शनी “फर्स्ट स्ट्रोक” का आज भव्य समापन हुआ। इस प्रदर्शनी में बाल कलाकारों की प्रतिभा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में रूपक सिन्हा ने शिरकत की। उन्होंने बाल कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों में कला के प्रति गहरा लगाव है और इनका भविष्य उज्ज्वल है।
समारोह में सभी प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के लिये आदर्श कुमार, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बाल कला आरभ सिंह का “व्हेल की मस्ती” को चुना गया वहीं वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ड्राइंग के लिए संदीप कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग के लिए कोमल कुमारी के पुरस्कृत किया गया,
इस अवसर पर, पिचकारी आर्ट स्कूल के संस्थापक श्री पंकज कुमार ने सभी कलाकारों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह प्रदर्शनी बाल कलाकारों के लिए एक यादगार अनुभव रही। इसने न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि उन्हें कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। पिचकारी आर्ट स्कूल का यह प्रयास कला के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
इस कार्यक्रम में कलाकारों में अशोक कुमार, माला सिंह, प्रिया कुमारी, फरहाना इमाम, सिमरन कुमारी, आदि कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बाल कलाकारों को प्रोत्साहित किया।
उक्त अवसर पर पिचकारी आर्टिस्टस ग्रुप्स, गया के अध्यक्ष रूपक सिन्हा के द्वारा विजेता कलाकार को अपनी ओर से स्कालरशिप देने की घोषणा की
संपर्क: 7250144663, 9939523330
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ