पौधे हमारे भविष्य हैं, इसके माध्यम से भविष्य को संरक्षित कर सकते हैं: नम्रता नन्दन
1 min readपौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करना आवश्यक : निदेशक
पटना: राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान शेखपुरा के प्रांगण में सोमवार को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत परिसर के प्रांगण में संस्थान की निदेशक डॉक्टर पूनम रमण के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के 30 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डॉ पूनम रमण ने कहा कि आज पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक हो गया है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पर मां के नाम कार्यक्रम के तहत उनके संस्थान में 30 अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए गए हैं जिससे पर्यावरण संरक्षित और सुरक्षित होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नम्रता नंदन ने कहा कि पौधे हमारे भविष्य होते हैं और इसके माध्यम से हम अपनी भविष्य को संरक्षित कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करें और पर्यावरण मित्र बनकर देश में नाम कमाएं। पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ ज्योति अग्रवाल, प्रोफेसर विजय कुमार, डॉ अवध अग्रवाल, लायंस क्लब के जिलापाल प्रदीप खेतान, मृदुला कुमारी, पद्मीनी प्रसाद, एके नाग ,रीना सिंह , एके भास्कर, प्रतिमा शर्मा आशुतोष कुमार सिन्हा एवं सरिता सिन्हा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भाग लिया।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ