“अनिल कुमार मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुस्कार वितरण एवं समापन”
1 min readपटना, 08 दिसम्बर 2024: आज भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र, आर. ब्लॉक, पटना में स्व. अनिल कुमार, भूतपूर्व चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल के पुण्यस्मृति में आयोजित “अनिल कुमार मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट” का पुरुस्कार वितरण एवं समापन सम्मानित अतिथि श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल एवं विशिष्ठ अतिथि श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएं (मु.) की उपस्थिति में किया गया।
श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ ने बताया कि कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों ने बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है। जिसमें अलग-अलग महिला एवं पुरुष के लिए एकल एवं युगल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। सभी प्रतिभागियों ने अपनी कौशल एवं हुनर को प्रदर्शित किया और वेटरन युगल श्रेणी में डाक विभाग के ही दो खिलाडियों श्री सुमित रंजन, कार्यालय सहायक पटना साहिब मंडल एवं श्री आदित्य कुमार एम.टी.एस. आर. एम. एस. पी. टी. मंडल ने प्रथम एवं श्री कुनाल कुमार (एस.बी.आई) & राहुल कुमार (एस.बी.आई) ने द्वित्य स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 श्रेणी (बालक) में श्री हर्षित ने प्रथम एवं श्री आदित्य गुप्ता ने द्वित्य स्थान प्राप्त किया। महिला श्रेणी में मिस. ईशा ने प्रथम एवं मिस आशी ने द्वित्य स्थान प्राप्त किया।
श्री कुमार ने आगे कहा कि “स्वर्गीय अनिल कुमार की याद में इस प्रकार के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का आयोजन प्रत्येक साल किया जाएगा और साथ ही साथ बिहार पोस्टल बैडमिंटन अकादमी ने ये बीड़ा उठाया है कि पटना के बच्चो को बैडमिंटन के क्षेत्र के आगे लेकर जाना है और वो बच्चें आगे चलकर पटना एवं बिहार का नाम रौशन करेंगे ।
श्री मनीष कुमार, वरीय डाक अधीक्षक, पटना डिवीजन; श्री शंभु कुमार, सहायक निदेशक (वित्त सेवाएँ); श्री प्रणव झा, सहायक निदेशक (स्टाफ); श्री संतोष तिवारी, सहायक निदेशक (भवन); श्री अरविन्द कुमार, उप प्रबंधक (डाक जीवन बीमा); श्री डेविड किशोर केरकेटा, सहायक लेखाधिकारी (कल्याण), श्री रजनीश कुमार, डाक सहायक श्री शैलेश्वर सिंह, डाक सहायक इत्यादि बिहार सर्किल कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी, मीडियाकर्मी और आम जनता इस स्वर्णिम पल के साक्षी बने।
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार