राहुल कुमार रंजन,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, फतेहपुर,जिला गया (70,000/-)रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने किया गिरफ्तार
1 min readनिगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 11.12.2024 को निगरानी थाना कांड सं0-012/2024 दिनांक 10.12.2024 में श्री राहुल कुमार रंजन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, फतेहपुर, जिला गया को 70,000/- (सतर हजार) रुपये रिश्वत लेते अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, सदर, गया के परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी श्री रंधीर कुमार, पिता लालजीत कुमार सिंह, ग्राम हलिम चक, थाना फतेहपुर, जिला गया, वर्तमान उप प्रमुख, फतेहपुर प्रखण्ड, गया द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 20.11.24 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री राहुल रंजन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, फतेहपुर, जिला गया द्वारा षष्टम् राज्य वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पंचायत समिति विकास योजना के अन्तर्गत चयनित योजनाओं को ऑनलाईन चढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी श्री राहुल रंजन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, फतेहपुर, जिला गया एवं कार्यालय के कर्मी श्री नीतीश द्वारा 70,000/- (सतर हजार) रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री राहुल रंजन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को 70,000/- (सतर हजार) रुपये रिश्वत लेते अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, सदर, गया के परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा।
रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के टॉल फ्री नं0-0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, 2999752, दूरभाष नं0-0612-2215344 एवं मोबाइल नं0- 7765953261 पर की जा सकती है।
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार