March 12, 2025

प्रख्यात चिकित्सक और समाजसेवी सैकड़ों समर्थकों संग जन सुराज पार्टी में हुए शामिल

1 min read

प्रशांत किशोर के सिद्धांतों से प्रभावित होकर डॉ. उमाकांत पाठक ने थामा जन सुराज का दामन

पटना। प्रख्यात समाजसेवी एवं कुशल चिकित्सक डॉ. उमाकांत पाठक पिछले दिनों अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के सिद्धांतों का समर्थन करते हुए डॉक्टर पाठक ने उनके साथ जुड़ने का मन बनाया।


पार्टी में शामिल होने के पश्चात डॉ० पाठक ने अपने समर्थकों के साथ होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। गोकुल रेस्टोरेंट में आयोजित इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। डॉ० पाठक और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दल में शामिल होने और होली की बधाईयां दी।

डॉ. उमाकांत पाठक के साथ शैलेंद्र कुमार, विनोद राय, शारदा देवी, विकास कुमार, अमित कुमार, अमित आनंद, डॉ. प्रियंका, डॉ. दुखहरण प्रसाद, विजय मिश्रा सहित सैकड़ों समर्थकों ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस आयोजन में उपस्थित लोगों ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया और इसे पार्टी के लिए एक मजबूत कदम बताया।


डॉ० पाठक के जन सुराज में शामिल होने पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अमर कुमार सिन्हा, भानु प्रकाश समेत कई चिकित्सकों ने बधाई दी।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *