पटना के चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान के थियेटर में साउथ एशिया महिला फिल्म फेस्टिवल के पांचवे दिन हुआ ‘द सिटी दैट स्पोक टू मी’ फिल्म का प्रदर्शन
1 min read
साउथ एशिया वुमेन फिल्म फेस्टिवल 2023
दिनांक: 07 फरवरी 2023, स्थान: चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना
साउथ एशिया महिला फिल्म फेस्टिवल के पांचवे दिन हुआ ‘द सिटी दैट स्पोक टू मी’ फिल्म का प्रदर्शन
चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान के थियेटर में भारी संख्या में उपस्थित प्रबंधन के छात्र छात्राओं के बीच दिव्यांगो पर केन्द्रित, निहारिका पोपली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द सिटी दैट स्पोक टू मी’ का प्रदर्शन किया गया |
इस संवेदनशील विषय पर आधारित फिल्म को सभी दर्शकों सबने काफी ध्यान से देखा तथा ऐसे लोगो पर विशेष ध्यान, सम्मान तथा अवसर देने की आवश्यकता को भी समझा | फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान द्वारा सामजिक पहल के अंतर्गत संचालित ‘ब्यूटीफुल माईंड’ से स्लम के लगभग 50 बच्चे भी उपस्थित थे | फिल्म समापन के उपरांत इस फिल्म के उद्देश्य तथा इसके सन्देश पर भी प्रबंधन के छात्रों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया |
प्रबंधन के छात्रों के लिए Basic of Advertising विषय पर विशेष सत्र संचालन के उपरांत CIMP के चेयरपर्सन रंजीत तिवारी द्वारा फिल्म साउथ एशिया, नेपाल के सहायक निदेशक श्री अलोक अधिकारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया |
साईन लैंग्वेज में निर्मित फिल्म को देखने और इशारों को समझने का कौतुहल भी बच्चों में देखा गया | फिल्म के प्रदर्शन के बाद सभी छात्र तथा स्लम के बच्चों ने फिल्म फेस्टिवल पर आधारित कला दीर्घा का भ्रमण किया |
फिल्म साउथ एशिया, नेपाल के सहायक निदेशक श्री अलोक अधिकारी ने फिल्म को देखने और अपना समय देने के लिए सभी छात्रों को धन्यवाद दिया | कल 08 फरवरी को पटना निफ्ट में साउथ एशिया वुमेन फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा | फिल्म फेस्टिवल का विधिवत समापन 09 फरवरी को निफ्ट में किया जायेगा |
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ