December 3, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

पटना डाक प्रमंडल के अंतर्गत शेखपुरा उप डाकघर का नये भवन में शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य डाक महाध्यक्ष, विहार सर्किल, पटना श्री अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया उद्घाटन

1 min read

पटना डाक प्रमंडल के अंतर्गत शेखपुरा उप डाकघर का नये भवन में शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मुख्य डाक महाध्यक्ष, विहार सर्किल, पटना श्री अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा दिनांक 21.10.2024 (मोमवार) को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्री पवन कुमार, निदेशक डाक मेवाएँ (मुख्यालय), बिहार पटना की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह डाकघर बेली रोड, पिलर न० 65 के सामने, शेखपुरा, पान मार्केट, पटना-14 के निचले नन पर स्थित है। बेली रोड मुख्य मड़क पर डाकघर अवस्थित होने में आस-पास के इलाकों में लाखों की आबादी को डाकघर की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जिसमें राजा बाजार, IGIMS, केन्द्रीय विधालय बेली रोड और अन्य मोहल्लों के लोग इस डाकघर की बैंकिंग एवं डाक की मुविधा आमानी में प्राप्त कर मकेंगें। शेखपुरा के सभी व्यपारिक संस्थान/दुकानें एवं बेली रोड के आम नागरिक खुश हैं कि अब उन्हें उनके क्षेत्र में डाकघर होने में डाकघर कि सभी सेवाओं, डिजिटल बैंकिंग एवं अन्य डाकघर की मुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल नकेगा ।

यह एक कोर बैंकिंग सर्विस (CBS) उप डाकघर है, इस उप डाकघर में डाक सेवाओं के अतिग्निः अन्य आधुनिक वितीय मेवाओं का समावेश किया गया है जिसमें बचत बैंक के सभी स्कीमों के माथ नाथ स्पीड पोस्ट पार्सल एवं पंजीकृत पत्रों के बुकिंग एवं भेजने से सम्बंधित कार्य भी किये जायेंगें। जिममे शेखपुरा, बेनी गेड एवं आसपास के आम जनता को डाकघर की आधुनिक वितीय एवं डाक सेवाओं हेतु बी.भी. कॉलेज या लाल बहादुर शास्त्री नगर उप डाकघर जाने कि जरुरत नहीं पड़ेगी। यह एक डबल हैण्ड (Non Delivery) उप डाकघर है। जिसमे लगभग । लाख की आबादी को बेहतर डाक सुविधा प्रदान करने हेतु डाक विभाग ममर्थ है।

शेखपुरा उप डाकघर के नए भवन में शुभारंभ को लेकर स्थानीय निवासियों में हर्षोल्लाम का माहौल था | उद्घाटन के दौरान स्थानीय ग्राहकों विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, आम जनता, आमपास के व्यापरिक दुकानों एवं शैक्षणिक इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों में डाक विभाग के प्रति कृतज्ञता जतायी कि विभाग हमारी मुविधाओं का ख्याल रखती है।

माननीय मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, द्वारा बताया गया कि बेली रोड घनी आवासीय आबादी बाला एक मार्केट हब का परिचायक बन चुका है। यहाँ के आम जनता एवं आस-पास के दुकानदारों द्वारा डाक विभाग के विभिन्न आधुनिक वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ डाक विभाग की अन्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं। साथ हीं इस इलाके के बड़े व्यवसायी एवं छोटे दुकानदार डाक विभाग के वित्तीय सेवाओं के अतिरिक्त पार्सल एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से सामानों एवं कन्साइनमेंट को एक जगह से दूसरी जगह भेजने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्य डाक महाध्यक्ष ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रेस एवं मिडिया के सदस्यों के माध्यम से आसपास के आम जनता का आह्वाहन किया कि वे शेखपुरा उप डाकघर से डिजिटल बैंकिंग एवं अन्य डाकघर की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लें ।

उद्घाटन समारोह में श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), बिहार सर्किल, वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री मनीप कुमार, उप डाक अधीक्षक तनवीर अहमद, सहायक डाक अधीक्षक (केन्द्रीय) श्री किशोर कुमार, महायक डाक अधीक्षक (दक्षिण-पश्चिम) श्री कंहैया प्रसाद सिंह, निरीक्षक डाकघर (उत्तर-पश्चिम) मो० तबरेज आलम, शेखपुरा उप डाकघर के उप डाकपाल थी आशीप कुमार एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागीय संगठन के सचिव, अभिकर्तागण, आम जनता एवं व्यावसायिक दूकानदार इस उद्घाटन समारोह में मौजूद थे ।

वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर

पटना प्रमंडल पटना, 800004

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed