सेंट जेवियर्स एलुमनाई एसोसिएशन, पटना (एसएक्सएए) ने पटना जेसुइट प्रोविंस के अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के पूर्ववर्ती छात्रों की अनोखी तैराकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया
1 min readसेंट जेवियर्स एलुमनाई एसोसिएशन, पटना (एसएक्सएए) ने आज पटना जेसुइट प्रोविंस के अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थानों (जिसमे सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, पटना, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना सेंट जेविएर्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, पटना, सेंट जेविएर्स हाई स्कूल, बेतिया प्रमुख है) के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए पहली पटना जेसुइट प्रोविंस तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जेविएर्स हाई स्कूल, पटना के तरन-ताल में किया ।
Vice-Presidents Dr. Amulya Kr. Singh ’80
इस अनोखी तैराकी प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब 50 पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया तथा 100 से अधिक पूर्ववर्ती छात्रओं प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और उत्साह बढ़ाया। यह प्रतियोगिता चार आयु- वर्ग (क) 18 से 29 साल (ख) 30 से 44 साल (ग) 45 से 54 साल, तथा (घ) 55 साल और उससे ऊपर में आयोजित किया गया और फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक और ब्रेस्टस्ट्रोक के 25 मीटर और 50 मीटर के कुल 16 प्रतिस्पर्धाओं में आयोजित किये गए ।
Treasurer Dr. Anshul Sinha ’90
Secretary Mr. Abhay Kanodia ’81
Jt. Secretaries Mr. Neel Mani Rangesh ’93
Dr. Ashutosh Kumar ’85
Mr. Om Prakash ’93
Mr. Yogendra Dubey ’88
इस दौरान पूर्ववर्ती छात्रों का उत्साह और रोमांच ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कि वे पुनः अपने विद्यालयी जीवन में आ गए हों और प्रतियोगिता में पूरे स्पर्धात्मक और लगन से भाग ले रहे थे। इस अवसर पर पटना जेसुइट प्रोविंस के पूर्ववर्ती छात्रों के संयोजक फादर पीटर अरोच्कियासामी एसजे, सेंट जेविएर्स हाई स्कूल के रेक्टर फादर डेनियल राज एसजे और प्रधानाचार्य फादर के पी डोमिनिक एसजे भी उपलब्ध रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । सेंट जेवियर्स एलुमनाई एसोसिएशन, पटना के अध्यक्ष श्री मोहित अहलुवालिया, सचिव श्री अभय कनोरिया, जेसुइट एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नील मणि रंगेश, सेंट माइकल एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिन्हा और सेंट जेवियर्स एलुमनाई एसोसिएशन / सेंट माइकल एलुमनाई एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Executive Members Mr. Sujay Sinha ’81
Mr. Dilip Kumar ’84
Mr. Anurag Modi ’10
प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। 55 साल और उससे ऊपर के आयु-वर्ग में सेंट जेवियर्स एलुमनाई एसोसिएशन, पटना के अध्यक्ष श्री मोहित अहलुवालिया ने तीनों स्पर्धाओं में गोल्ड मैडल (प्रथम पुरुस्कार) अपने नाम किया। 45 से 54 साल आयु वर्ग में सबसे अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा तैराकी प्रतियोगिता को बहुत रोमांचित बना दिया। इस आयु-वर्ग में श्री प्रवीन चंद्रा ने दो गोल्ड मैडल जीता तथा श्री रंधीर कुमार और श्री विकास कुमार ने एक-एक गोल्ड मैडल अपने नाम किया। 30 से 44 साल आयु-वर्ग में श्री सत्यजीत कृष्णा ने थारों स्पर्धाओं में गोल्ड मैडल जीता। 18 से 29 साल आयु वर्ग में श्री हर्ष राज ने चार गोल्ड मैडल अपने नाम किया और एक गोल्ड मैडल श्री अनिकेत कुमार ने जीता। सभी विजेताओं को एक मैडल और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया ।
Moderator Fr. Daniel Raj, SJ
President Mr. Mohit Ahluwalia 79
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ