सन हॉसपीटल पटना ने अपना 8वां वार्षिक पिंक कार्निवाल का किया भव्य आयोजन लोगों की उमड़ी भीड़
1 min readसन हॉसपीटल, पाटलीपुत्र गोलम्बर पटना ने आज दिनांक 27 अक्तूबर 2024 को अपना 8वां वार्षिक पिंक कार्निवाल का आयोजन किया। ब्रेस्ट कैंसर मंथ (अक्तूबर) में महीने भर हास्पीटल द्वारा मरीज और परिजनों के लिए आयोजित अन्य जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत इस भव्य आयोजन की शुरुआत बिहार विधान परिषद की सदस्य अनामिका सिंह के द्वारा ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े जागरूकता संदेश लिखे पिंक बलून उड़ा कर किया गया।
इसके उपरांत लगभग 100 कार और 50 बाइक में पिंक कलर में सजे हाथ में पिंक बलून और जागरूकता संदेश लिए बच्चे व चिकित्सक गण कार रैली में सम्मिलित हुए जो हाँसपीटल परिसर से शुरू होकर जे पी गंगा पथ होते हुए जलालपुर फन पार्क, जे पी सेतु से उत्तर सोनपुर में जाकर समाप्त हुई।
लगभग 10 किलोमीटर की रैली के उपरांत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कार्निवाल के आयोजक और सन हॉसपीटल पाटलीपुत्र के निदेशक वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार गोस्वामी ने कहा की ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे पहले नंबर पर है और इस कैंसर में चिकित्सा उपरांत सफलता का प्रतिशत भी काफी अधिक है बशर्ते मरीज शुरुआत में ही चिकित्सक के पास पहुँचे और यह तभी संभव है जब इस बिमारी के प्रति लोग खासकर महिलाओ में जागरूकता हो।
डॉ गोस्वामी ने बिमारी संबंधित जागरूकता में स्व जागरूकता पर जोर देते हुए कहा की महिलाओ को नियमित रूप से स्व स्तन परिक्षण करना चाहिए और किसी भी तरह की असमानता जैसे कोइ गांठ (दर्द हो या न हो), स्तन के चमड़े में कोई परिवर्तन या किसी भी तरह का स्त्राव हो तो संकोच छोड़कर चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए।
45 वर्ष के उपरांत महिलाओं को प्रत्येक वर्ष मैमोग्राफी (स्तन के एक प्रकार की समान्य जांच) जरूर करवाना चाहिए जिससे जोखिम के बारे में पता चले और अगर जरूरत हो तो समय से इलाज किया जा सके। ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के इलाज में मरीज के अलावा परिवार और समाज की भुमिका को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष का थीम ही दिया है-नो वन शुड फेस ब्रेस्ट कैंसर अलोन। ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के बारे में बात करते हुए वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डश्व रूमा गोस्वामी ने कहा की अभी के समय की अनियमित जीवन शैली, अत्यधिक मानसिक तनाव, देरी से अधिक उम्र में शादी, जंक फूड आदि का इस बिमारी के होने में बहुत अधिक योगदान है तो स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, नियमित कसरत, योग, नियंत्रित भोजन आदि के द्वारा इससे बहुत हद तक बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में पटना के अनेक कैंसर रोग विशेषज्ञ यथा महावीर कैंसर संस्थान की डॉ विनिता त्रिवेदी, डॉ शेखर कुमार केसरी सहित विभिन्न क्षेत्र के लगभग 400 लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में जागरुकता संदेशों के साथ एवं रोजाना कसरत से होने वाले फायदा, बिना तनाव के जीवन आदि को दशति हुए सा रे गा एकेडमी पाटलीपुत्र पटना के बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लायंस क्लब, रोटरी क्लब, और इनर व्हील क्लब पटना की भी सहभागिता रही।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ