March 12, 2025

सुर – सलिला का वसंतोत्सव 9 मार्च को विष्णुपद मंदिर परिसर में मानाने का निर्णय

सुर – सलिला का वसंतोत्सव 9मार्च को

भारतीय शास्त्रीय संगीत, कला और साहित्य के पुनरुत्थान, संरक्षण – संवर्धन और पोषण को पूर्णतः समर्पित और संकल्पित संस्था सुर – सलिला ट्रस्ट गयाजी के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की वार्षिक बैठक स्थानीय चांद चौरा स्थित होटल संगीता इन में संपन्न हुई।

संस्था द्वारा संचालित कला विद्यालय गुरुकुल के वार्षिकोत्सव मनाने और इससे अधिक से अधिक संख्या में लोग जुड़कर इसका लाभ ले सकें इस हेतु जन संपर्क अभियान चलाने पर विचार किया गया। साथ ही आगामी माह में ब्रजभाषा और अवधि के सुप्रसिद्ध कवि स्व. पं० गोपाल लाल सीजुआर जी की जन्मशताब्दी समारोह मनाने पर भी विचार किया गया।

सर्वसम्मति से आगामी माह में 9मार्च को विष्णुपद मंदिर परिसर में वसंतोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें शिरकत करने के लिए चोटी के कलाकारों को बाहर से लाया जाएगा। वहीं स्मृतिशेष पं० गोपाल लाल सीजुआर जी की जन्मशताब्दी समारोह को अप्रैल माह में मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा।

बैठक में डॉ. के० के० नारायण, पं० राजेंद्र सीजुआर, श्री महेश लाल गुपुत, श्री राजेश्वर प्रसाद सिंह, श्री राय मदन किशोर, श्री हरिश्वर प्रसाद सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री प्रिय रंजन डायर, कुमार रजनीश, श्री राजेश कुमार धोकड़ी, श्री राजेश्वर सिंह, श्री प्राण मित्तल, श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ तिब्लू जी, श्री शंभू लाल बिट्ठल, श्री बच्चू लाल चौधरी, श्री दिनेश कुमार मौवार, श्री अनिरुद्ध कुमार सिंह, श्री जीतेश्वर सिंह, श्री रूपक सिन्हा, डॉ. नन्दन कुमार सिन्हा, श्री राम नारायण शर्मा, श्री केदारनाथ मेहरवार एवम् अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

बैठक के अंत में मगही भाषा के बहुचर्चित और सर्वप्रिय कवि स्मृतिशेष पं० कन्हैयालाल मेहरवार जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *