निगरानी ने फिल्मी स्टाइल में दो दरोगा को रंगे हाथों घुस लेते धर दबोचा

पटना : राजधानी पटना में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी ने बिहार पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर को पीड़ित से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। निगरानी की टीम ने 50 हजार रुपए घुस लेते पकड़ा है।

आपको बता दें कि निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई गुरुवार की देर शाम राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पुनाईचक में की। जानकारी के अनुसार, ये दोनों सब इंस्पेक्टर पीड़ित से केस मैनेज के रुपए ले रहे थे। उसी समय विजिलेंस की टीम ने धावा बोल दिया और दोनों सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ की गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि रूपसपुर थाने में दोनों दारोगा पोस्टेड थे।

जानकारी के अनुसार, दोनों दरोगा लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के गेट के पास एक मामले को सुलझाने के बदले तुषार कुमार पांडेय से रिश्वत ले रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की थी, जिसके बाद टीम ने जांच की और आरोप सही पाए। योजना के तहत अधिकारी सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी सतर्क नहीं हो सके। फिरदौस आलम और रंजीत कुमार को यह भनक तक नहीं लगी कि जिनसे वे पैसे ले रहे थे, वे विजिलेंस टीम की निगरानी में थे।

मिली जानकारी के अनुसार 50 हजार रुपये की घूस लेते पटना पुलिस के रुपसपुर थाने के 2 दारोगा सब इंस्पेक्टर फिरदौस आलम और रंजीत कुमार को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है दोनों दारोगा राजधानी पटना के लोकनायक भवन के पास घूस की रकम लेने पहुंचे थे जहां पहले से तैयार विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी की टीम ने बताया कि तुषार कुमार पाण्डेय जो अस्थाई रूप से जगदेव पथ पटना और स्थाई रूप से भोजपुर जिले के रहनेवाले है उनके द्वारा सूचना दी गई थी कि हमारा राहुल कुमार से पैसे का लेनदेन है जिसे मैनेज करने के लिए हमसे रूपशपुर थाना में पदस्थापित फिरदौस आलम ने पचास हजार का डिमांड किया, जिसे यह देने के लिए शास्त्री नगर थाना अंतर्गत एल एन जे पी अस्पताल के पास बुलाया जहां पर फिरदोस आलम और रंजीत कुमार सिविल ड्रेस में पैसा लेने पहुंचा तभी हम लोगों की टीम ने पचास हजार रुपया घुस लेते देर रात रंगे हाथ किया गिरफ्तार…
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट।