निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दरोगा को घुस की मोटी रकम लेते धड़ दबोचा मच गई हड़कम्प
1 min read
श्री ओम प्रकाश गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना भैरोगंज, जिला पश्चिम चम्पारण (बगहा) 10,000/- रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 11.03.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-09/25 दिनांक 10.03.2025 में श्री ओम प्रकाश गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना भैरोगंज, जिला- पश्चिम चम्पारण (बगहा) को 10,000/- (दस हजार) रुपये रिश्वत लेते भैरोगंज थाना के पीछे किराये के मकान से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी श्री शैलेश सिंह, पिता हरेन्द्र सिंह, ग्राम वॉसगाँव प्रसौनी, थाना-भैरोगंज, जिला- प०चम्पारण द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 04.02.2025 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री ओम प्रकाश गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना- भैरोगंज, जिला- पश्चिम चम्पारण द्वारा भैरोगंज थाना कांड सं0-04/25 में सत्यापित करने एवं भैरोगंज थाना कांड सं0-05/25 में नाम हटाने के लिए 10,000/- (दस हजार) रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी श्री ओम प्रकाश गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना भैरोगंज, जिला- पश्चिम चम्पारण द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्ट्या आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री विकाश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री ओम प्रकाश गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना- भैरोगंज, जिला- पश्चिम चम्पारण को 10,000/- (दस हजार) रुपये रिश्वत लेते हुए भैरोगंज थाना के पीछे श्री शंकर चौरसिया के मकान में किराये पर लिए आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह नौवी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है तथा इस वर्ष का यह सातवां ट्रैप है जिसमें कांड दर्ज कर रंगे हाथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्ष 2025 के भ्रष्टाचार मामलो की सूची निम्नानुसार है :-

क्र० निगरानी थाना सं० कांड सं०/दि०
1.
प्राथमिकी अभियुक्त का नाम / पदनाम
रिश्वत की राशि /प्राथमिकी में प्रत्यानुपातिक
01/2025 दि०-07.01.25
श्री अखिलेश कुमार, कंट्रोलर ऑफ स्टोर (COS) स्टोर एण्ड परचेज, पटना
कांड
ट्रैप कांड
धनार्जन की राशि
70,000/-
Mobile view
00
2.
02/2025 दि०-08.01.25
श्री मनोज कुमार, लिपिक, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद, पिता स्व० अर्जुन सिंह, ग्राम गंगटी, वार्ड नं0-31, थाना नगर, औरंगाबाद
धनार्जन प्रत्यानुपातिक
3
03/2025 दि०-16.01.25
श्री जंग बहादुर सिंह, प्रोजेक्ट इंजिनीयर, External Project Division, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना, पे०-स्व० रामयश सिंह, स्थायी पता ग्राम-दुधानी, थाना मुफस्सिल, जिला बक्सर वर्तमान पता सा०- वेदनगर, थाना-रूपसपुर, जिला- पटना
प्रत्यानुपातिक धनार्जन
74,98,620.98/- रु० का प्रत्यानुपातिक धनार्जन
89,06,822 /- रु० का प्रत्यानुपातिक धनार्जन
4
04/2025
श्री भोगेन्द्र झा, राजस्व कर्मचारी, अंचल-पुपरी, जिला- सीतामढ़ी
ट्रैप कांड
51,000/-
दि०-24.01.25
5.
05/2025
दि०-06.02.25
श्री रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना- रूपसप्र, जिला- पटना एवं अप्रा० अभि० श्री फिरदौश आलम, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना- रूपसपुर, जिला-पटना
ट्रैप कांड
50,000/-
6.
06/2025 दि0-11.02.25
श्री रौशन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना सरैया, जिला-
ट्रैप कांड
75,000/-
मुजफ्फरपुर
7.
07/2025
श्री आशीष कुमार, राजस्व कर्मचारी, अंचल
ट्रैप कांड
60,000/-
19.02.2025
खैरा, जिला- जमुई
B
08/2025
श्री रजनीकांत राय, मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक, मल्हारी, थाना ईमामगंज, जिला गया
ट्रैप कांड
10,000/-
07.03.2025
9
09/2025 10.03.2025
श्री ओम प्रकाश गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना- भैरोगंज, जिला पश्चिम चम्पारण (बगहा)
ट्रैप कांड
10,000/-
अपीलः
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है।
ससमय निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की मदद करें।
0612-2215033, 0612-2215030, 0612-2215032,
0612-2215036, 0612-2215037, 0612-2999752
लैंडलाइन नंबरः
हेल्पलाइन नंबरः
मोबाइल नम्बरः
7765953261
0612-2215344
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार