सय्यद अमजद हुसैन द्वारा लिखी बिहार की सूफी इतिहास पर किताब जल्द होगी प्रकाशित
शेखपुरा: बिहार के युवा लेखक, सय्यद अमजद हुसैन द्वारा लिखी गई “बिहार के सूफी इतिहास” पर आधारित नई पुस्तक जल्द ही प्रकाशित होने वाली है। इस पुस्तक में उन्होंने बिहार के सूफी संतों के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक योगदान पर विशेष जोर दिया है।
सय्यद अमजद हुसैन ने अपनी पुस्तक में बिहार राज्य के सभी जिले के सूफी संत और उनके सिलसिला के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी गहराई से जांच की है। इस प्रकार, यह पुस्तक बिहार के सूफी धरोहर के महत्वपूर्ण संस्मरणों को संज्ञान में लेती है और पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन होने का वादा करती है।
कौन है युवा लेखक सय्यद अमजद हुसैन?
लेखक सय्यद अमजद हुसैन का जन्म 2005 में बिहार के शेखपुरा जिला में सूफी संत सय्यद अहमद जाजनेरी के खानदान में हुआ। उन्होंने इससे पहले लेखक और शायर अख्तर ओरेनवी की जीवनी “अख्तर ओरेनवी: बिहार में उर्दू साहित्य के निर्माता” लिखी थी, और अब बिहार के सूफी इतिहास की ओर अग्रसर हैं। हुसैन फिलहाल पश्चिम बंगाल स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ