फार्मा अन्वेषण 2025 का भव्य आयोजन बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी में उत्साहपूर्वक मनाया गया
1 min read
पटना, 6 मार्च 2025: बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे 2025 को फार्मा अन्वेषण 2025 के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम का थीम “फार्मा और फार्मेसी प्रैक्टिस में उद्यमिता और स्टार्टअप को जोड़ना” था, जिसका उद्देश्य फार्मेसी पाठ्यक्रम में इनोवेशन, इनक्यूबेशन सेंटर और फार्मास्युटिकल स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना था।


मुख्य अतिथि डॉ. विपिन परिहार (पूर्व डीन, नाइपर, हाजीपुर) ने फार्मेसी शिक्षा में उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. अरुण कुमार (वरिष्ठ वैज्ञानिक, महावीर कैंसर संस्थान, पटना) ने फार्मास्युटिकल स्टार्टअप्स में रिसर्च की भूमिका पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में श्री अभिजीत गुप्ता (सन फार्मा), श्री कुमुद रंजन (क्लिनस्पायर प्रा. लि.), डॉ. पंकज झा (एएसजी आई हॉस्पिटल), श्री टी.पी. गुप्ता (आईपीजीए बिहार) और श्री आर. बंद्योपाध्याय (आईपीए बिहार) जैसे उद्योग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया। चर्चा का मुख्य विषय फार्मेसी शिक्षा में नवाचार, उद्योग सहयोग और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना था।

फार्मा अन्वेषण 2025 ने बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रतिबद्धता को दोहराया कि वह फार्मा क्षेत्र में नवाचार और उद्योग अकादमिक सहयोग को मजबूत करने के लिए कार्य करता रहेगा।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

