जहानाबाद के काको अंचलाअधिकारी (CO) को निगरानी की टीम ने रिश्वत की मोटी रकम लेते गिरफ्तार किया!गिरफ्तारी के बाद पुरे अंचल मे हड़कम्प
1 min readबिहार मे भ्र्ष्ट अधिकारियो की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी हैँ इसी कड़ी मे एक और नाम जुड़ गया हैँ!!
जहानाबाद के काको अंचल में तैनात अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद को निगरानी की टीम ने रिश्वत की मोटी रकम लेते गिरफ्तार किया। जमीन मोटेशन के नाम पर राहुल कुमार नाम के व्यक्ति से एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ़्तार!!
ज़ब निगरानी के टीम के पास भ्र्ष्ट अधिकारी के बारे मे सुचना मिली तो निगरानी की टीम ने सत्यापन करने के बाद जबरदस्त छापेमारी की और बिहार मे भ्र्ष्ट अधिकारियो मे (CO) अंचला अधिकारी का नाम जुड़ गया!निगरानी की टीम ने गिरफ़्तारी के बाद गहन पूछताछ कर रही हैँ जिससे और भी सम्पति का खुलासा होने के बारे मे बताया जा रहा हैँ!
इस निगरानी की टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुण पासवान कर रहें थे और उनके साथ उनके टीम मे डीएसपी अरुणोदय पाण्डेय, SI गणेश कुमार और अविनाश कुमार झा, ASI कुंदन कुमार, सिपाही मणिकांत, शामिल थे…
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट