नव सृजित बेउर में उप डाकघर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, पटना अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा हुआ
1 min readपटना डाक प्रमंडल के अंतर्गत नव सृजित बेउर मोड़ उप डाकघर का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, पटना श्री अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा दिनांक 09.01.2025 (बृहस्पतिवार) को उद्घाटन किया गया | इस अवसर पर श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), बिहार पटना की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
यह डाकघर बेउर मोड़, आदर्श कारा बेउर के दक्षिणी छोर पर गंगा बिहार कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर स्थित है। स्थानीय नागरिकों एवं बेउर मोड़ के नजदीकी बढ़ते हुए शहरी क्षेत्र के लोगों कि माँग पर इस इलाके में डाकघर खोला गया है | यह डाकघर बेउर मोड़ डिलीवरी डाकघर के रूप में शुरू किया जा रहा है। इस डाकघर से आस-पास के नवसृजित क्षेत्र के लोगों को डाकघर की सुविधा का लाभ मिल सकेगा | बेउर मोड़ डाकघर से डाकघर कि सभी सेवाओं जिनमें डिजिटल बैंकिंग एवं अन्य डाकघर की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ वहाँ के आम जनमानस को प्राप्त होगा |
यह एक कोर बैंकिंग सर्विस (CBS) उप डाकघर है, इस उप डाकघर में डाक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य आधुनिक वितीय सेवाओं का समावेश किया गया है। जिसमें बचत बैंक के सभी स्कीमों के साथ साथ स्पीड पोस्ट पार्सल एवं पंजीकृत पत्रों के बुकिंग एवं भेजने से सम्बंधित कार्य भी किये जायेंगें। जिससे बेउर मोड़ एवं आसपास के जनता को डाकघर की आधुनिक वितीय एवं डाक सेवाओं हेतु अनीसाबाद उप डाकघर जाने कि जरुरत नहीं पड़ेगी | यह एक डबल हैण्ड डिलीवरी उप डाकघर है, जिससे बेउर मोड़ एवं आसपास के क्षेत्रों के लगभग हजारों की आबादी को बेहतर डाक सुविधा प्रदान करने हेतु डाक विभाग कटिबद्ध है।
बेउर मोड़ उप डाकघर के शुभारंभ को लेकर स्थानीय निवासियों में हर्षोल्लास का माहौल था | उद्घाटन के दौरान स्थानीय ग्राहकों विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, आम जनता, आसपास के दुकानों एवं नागरिकों में डाक विभाग के प्रति कृतज्ञता जतायी कि विभाग हमारी सुविधाओं का ख्याल रखती है।
माननीय मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, द्वारा बताया गया कि बेउर मोड़ पटना शहर से सटे होने के कारण विकसित होने की ओर अग्रसर है। जिसको देखते हुए बेउर मोड़ शाखा डाकघर को अपग्रेड कर स्थानीय नागरिकों को डाक विभाग की सुविधा प्रदान कराने के उद्देश्य से डिलीवरी डाकघर के रूप में शुरू किया जा रहा है।
यहाँ के आम जनता एवं आस-पास के दुकानदारों के द्वारा डाक विभाग के बिभिन्न आधुनिक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ डाक विभाग की अन्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं। साथ ही डाक विभाग कि अन्य सुविधाओं के अतिरिक्त पार्सल एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से सामानों को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से भेजने की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस मौके पर मुख्य डाक महाध्यक्ष ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रेस एवं मिडिया के सदस्यों को संबोधित किया, कि वे बेउर मोड़ उप डाकघर का प्रचार-प्रसार प्रेस एवं मिडिया के माध्यम से करें। जिससे आस-पास कि आम जनता बेउर मोड़ उप डाकघर से डिजिटल बैंकिंग एवं अन्य डाक सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लें सकें ।
उद्घाटन समारोह में श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), बिहार सर्किल, वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री मनीष कुमार, उप डाक अधीक्षक तनवीर अहमद, सहायक डाक अधीक्षक (केन्द्रीय) श्री किशोर कुमार, सहायक डाक अधीक्षक (दक्षिण-पश्चिम) श्री कंहैया प्रसाद सिंह, निरीक्षक डाकघर (उत्तर-पश्चिम) मो० तबरेज आलम, बेउर मोड़ उप डाकघर के उप डाकपाल श्री राज किशोर प्रसाद एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागीय संगठन के सचिव, अभिकर्तागण, आम जनता एवं व्यावसायिक दुकानदार इस उद्द्घाटन समारोह में मौजूद थे।
वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर पटना प्रमंडल पटना, 800004
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ