पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार कौन है अपराधी और कहाँ से हुई गिरफ्तारी ?
1 min readविगत कई दिनों से सोशल मीडिया एवं प्रादेशिक व राष्ट्रीय सामाचार चैनलों पर श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू
यादव, माननीय सांसद, पूर्णियाँ को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी देने संबंधी
खबर प्रसारित हो रही है। सोशल मीडिया के कई मंचों पर इस खबर को आमजनों के द्वारा एक-दूसरे को
अग्रेषित व साझा की जा रही है।
उपर्युक्त मामला प्रकाश में आने पर थानाध्यक्ष, के० हाट थाना के द्वारा मामले का संज्ञान लेते
हुए प्राथमिकी दर्ज की गई और इसमें जाँच प्रारम्भ किया गया।
इस मामले के प्रारम्भिक जाँच में यह बात प्रकाश में आई कि महेश पाण्डेय, पिता कृष्ण कुमार पाण्डेय, नई दिल्ली के द्वारा माननीय सांसद को धमकी दी गई थी। महेश पाण्डेय को नई दिल्ली से पुलिस हिरासत में लिया गया है। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले, पूर्व सांसदों / विधायकों के यहाँ काम करता था। वह कुछ दिन पूर्व घूमने के लिए यू०ए०ई० गया था, जहाँ उसकी शाली रहती है। वहीं पर उसने अपनी शाली के नाम से एक सिम लिया और जब तक वहाँ रहा उसका उपयोग किया। जब वह यू०ए०ई० से लौटा तो उसने सिम को अपनी शाली को नहीं लौटा कर अपने साथ भारत ले आया और उक्त नम्बर से व्हाट्सएप पर एकाउन्ट बना लिया और उसका उपयोग करने लगा।
इसी बीच, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर माननीय सांसद सामाचार चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया
दिए और इस सिलसिले में, सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर आमलोगों के द्वारा प्रतिक्रिया दी जाने लगी। इस खबर को महेश पाण्डेय भी देखा और उसने इसी में अपना अवसर तलाशते हुए गूगल से माननीय सांसद का नम्बर निकाला और यू०ए०ई० वाले व्हाट्सएप एकाउन्ट से उन्हें “Hi” लिखकर संदेश भेजा। तकनीकी विश्लेषण में महेश पाण्डेय के द्वारा व्हाट्सएप के संचालन के लिए प्रयुक्त यू०ए०ई०
का सिम और मोबाइल, जिसमें व्हाट्सएप का का प्रयोग किया जा रहा था, को बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया है। साथ ही, पत्नी का मोबाइल सिम सहित बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-
- महेश पाण्डेय, पिताः कृष्ण कुमार पाण्डेय, न जनविश्वास सैकल सकल्प हमारा
बरामदगी :-
- महेश पाण्डेय के द्वारा धमकी देने के लिए प्रयोग में लाए व्हाट्सएप नम्बर वाला सिम और मोबाइल जिसमें व्हाट्सएप का प्रयोग किया जा रहा था
- महेश पाण्डेय की पत्नी का मोबाइल और सिम
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार