थानेदार ने थाना परिसर में फंदे से लटककर दी जान,इसके पीछे क्या था कारण!
1 min readसीतामढ़ी की एक सनसनीखेज ख़बर है।बैरगनिया थाना के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने सुसाइड कर लिया है।वे 2009 के इंस्पेक्टर थे। थाना परिसर में उनका शव फंदे से लटका मिला, हालांकि उनके दोनों पैर जमीन में सटे हुए थे और पास ही कुर्सी पड़ी है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने आत्महत्या की पुष्टि की है, लेकिन ये भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
थानेदार कुंदन कुमार ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मामला जिले के बैरगनिया थाना की है। जहां इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बुधवार रात थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुंदन कुमार पटना जिले के विक्रम के रहने वाले थे। थानेदार की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आप को बता दूं कि आत्महत्या से पहले सुबह ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने लगातार छापेमारी के बाद बैरगनिया में चोरी के 30 लाख रुपए से अधिक के 59 मोबाइल और दो लैपटॉप के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें 24 iPhone भी मिले थे। मंगलवार की देर शाम भकुरहर मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस को ये सफलता मिली।
इसी साल फरवरी महीने में उन्हें बैरगनिया थाने की जिम्मेदारी दी गई थी। कुंदन कुमार इससे पहले मुजफ्फपुर जिला में पोस्टेड थे। मुजफ्फरपुर के कांटी और सदर थाने के थानाध्यक्ष रहे।
इससे पहले उन्होंने सेक्स रेक्टर का भी भंडा फोड़ा था।कुंदन कुमार को पता चला कि इस थाना क्षेत्र में देह व्यापार चल रहा है।तब इस आपरेशन में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के साथ एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने कार्रवाई की। पुलिस टीम ने बैरगनिया शहर के कई होटलों में छापामारी की। तो इन होटलों में अनैतिक काम होने की बात सामने आई।विभिन्न होटलों से पुलिस ने चार महिलाओं समेत 10 को हिरासत में लिया था।
बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने दुख जताया है और प्रेस रिलीज में कहा है कि इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। क्या घटना के पीछे विभागीय प्रताड़ना या पारिवारिक कारण या फिर कोई गहरी साजिश तो नहीं जिससे आत्महत्या का रूप दिया गया।