भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है: डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह
1 min readडीएम द्वारा किया गया ईवीएम एवं वीवीपैट के एफएलसी कार्य का निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस में मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह एक नियमित निरीक्षण था।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को पटना ज़िला में ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य की शुरूआत की गई। यह 05 नवम्बर, 2023 तक चलेगा। आयोग के निदेशों के अनुरुप प्रथम स्तरीय जाँच अपेक्षित गति से चल रहा है। यह प्रतिदिन (अवकाश दिवस सहित) पूर्वाह्न 09.00 बजे से आरंभ होकर 07.00 बजे अपराह्न तक किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के बीस अभियंताओं को इस कार्य में लगाया गया है। एफएलसी कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा। नियमित तौर पर एफएलसी वेन्यू तथा एफएलसी प्रोसेस का निरीक्षण किया जाता है। एफएलसी कार्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना द्वारा मैनुअल ऑन इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। ईवीएम-वीपीपैट कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी लगातार पर्यवेक्षण करते हैं। सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद निर्मित M3 ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रयोग लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु किया जाना है। पटना जिला को कुल 13,000 बीयू; 6,500 सीयू तथा 6,900 वीवीपैट आवंटित है जो फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस में संधारित है।
ज़िलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ को नियमित पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा विहित रीति के अनुसार एफएलसी प्रक्रिया की पूरी निगरानी की जा रही है। इसकी वेबकास्टिंग की जा रही है तथा निर्बाध रिकॉर्डिंग की जा रही है। संपूर्ण एफएलसी प्रक्रिया का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सतत अनुश्रवण किया जा रहा है।
इस अवसर पर ईवीएम-वीवीपैट कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी श्री अमिताभ सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना श्री आशुतोष कुमार राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सिटी/ दानापुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, फुलवारी शरीफ़ तथा अन्य भी उपस्थित थे।
डीपीआरओ, पटना
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ