April 18, 2025

स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी की स्मृति में विशेष आवरण का विमोचन अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष,बिहार परिमंडल,पटना द्वारा किया गया।

पटना, 21 जनवरी 2025: आज महावीर मंदिर, पटना के दूसरे तल पर सायं 5:00 बजे एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी की स्मृति में एक विशेष आवरण का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार डाक परिमंडल द्वारा किया गया।

विशेष आवरण का विमोचन श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए श्रीमती शांभवी चौधरी, सांसद, समस्तीपुर, और स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के सुपुत्र श्री सयान कुणाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बिहार डाक परिमंडल के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, पटना, श्री रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जी.पी.ओ., श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ अधीक्षक, पटना मंडल, और श्री रॉबिन चंद्र, सहायक निदेशक (फिलेटली), सर्कल कार्यालय, पटना सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

समारोह के दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के जीवन और उनकी विरासत को याद किया। उन्होंने समाज और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति उनके योगदान और महावीर मंदिर से उनके गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला।

मुख्य डाक महाध्यक्ष, श्री अनिल कुमार ने विशेष आवरण का विमोचन करते हुए कहा, “यह विशेष आवरण आचार्य किशोर कुणाल जी के असाधारण जीवन और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। इस पहल के माध्यम से उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”

मुख्य अतिथि डॉ. अशोक चौधरी ने कहा, “आचार्य किशोर कुणाल जी का कार्य क्षेत्र और उनका जीवन अनेक लोगों के लिए मार्गदर्शक रहा है। यह स्मारक आवरण उनके प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।”

कार्यक्रम का समापन परिवार के सदस्यों, गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित लोगों द्वारा स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ हुआ। यह आयोजन उनके जीवन और योगदान को स्मरणीय बनाने वाला अवसर बना।

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *