November 21, 2024
एक ऐसी शख्सियत ने पीके के साथ मिलाया हाथ जिससे बदल जाएगी पुरी बिहार की राजनीति समीकरण #prashantkishor #nda
#hindustannews18 #bihar #politics
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
एक ऐसा राजनेता जिसने PK से हाथ मिला कर बिहार के राजनीति में कर दिया बड़ा खेला | Jan Suraj

इंडियन वोटर लीग के माध्यम से 15 दिनों तक गंगा घाट पर लगेंगे जागरूकता के लिए चौके छक्के

1 min read

शहरवसियो को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु पटना नगर निगम द्वारा IVL की शुरूआत की गई

पटना- 10 मई 2024

पटना शहर के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 10 मई से पटना नगर निगम द्वारा इंडियन वोटर लीग (IVL) का आयोजन शुरू किया गया । इसके तहत क्रिकेट मैच के माध्यम से आमजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच आर श्रीनिवासन, जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

संविधान के अधिकार का जरुर करें उपयोग

कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच आर श्रीनिवासन ने आमजनों को जागरूक करते हुए कहा कि पटना का वोटिंग परसेंटेज न्यूनतम है यह हमारे लिए खेद जनक बात है आप सभी का सहयोग इसे बेहतर बनाएगा आपके भाई, मित्र एवं परिवार को जागरूक करें। ये सविधान द्वारा दिया हुआ अधिकार है इसका अवश्य प्रयोग करें।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा नगर निगम के कर्मियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पटना नगर निगम द्वारा निरंतर मतदान के आमजनों लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कर्मियों का प्रयास सराहनीय है ये सफाई के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे है।
नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने आम जनों से 1 जून को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि चुनाव के दिन सिर्फ छुट्टी न मनाएंगे बल्कि अपने दायित्व का भी निर्वहन करें।

चौके छक्के लगाकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन मैदान में चौके छक्के लगाकर किया गया। इसके साथ ही
मैच के दौरान नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर नीतू नवगीत द्वारा सस्कृतिक कार्यक्रम एवं आरजे शशि द्वारा कमेंट्री कर जागरूक किया गया।

लेजर शो के माध्यम से 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

10 से 25 मई तक होगा आयोजन

10 से 25 मई के बीच मैच का आयोजन किया जा रहा है। दीघा जेपी सेतु घाट से गेट नंबर 88 घाट तक आम जन, खिलाड़ियों, दर्शकों के लिए अलग अलग जोन में बांटा गया है। नगर निगम द्वारा कुल 75 टीम बनाई गई हैं। ऐसे मतदाता जो पहली बार वोट करेंगे उन्हें भी मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है। क्रिकेट मैच प्रतिदिन शाम को शुरू होगा।

मैच का विवरण
कुल टीम – 75
कुल ओवर – 6
हर टीम में खिलाड़ियों की संख्या- 15

इस मैच नगर निगम के 75 वार्डों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभाग, सामाजिक सेवा से जुड़े लोग, एनजीओ, अधिकारी, पत्रकार, छात्र छात्राएँ आदि शामिल होंगे हैं।

पिंक टॉयलेट– पटना नगर निगम द्वारा मैच के दौरान पहली बार पिंक टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित होगा एवं स्वच्छंगिनी द्वारा इसकी सफाई नियमित रूप से की जाएगी। यह गंगा किनारे लगा होगा एवं केवल महिलाओं के लिए निशुल्क होगा।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *