दो ज़रूरतमंद महिलाओं को श्री गौरव राय के पहल से सिलाई मशीन दिया गया। सोनी देवी पटना सिटी और आरती सिंह सोनपुर को एक एक सिलाई मशीन दिया गया!इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रिपु राज भी उपस्थित थे
1 min read
आज दो ज़रूरतमंद महिलाओं को श्री गौरव राय के पहल से सिलाई मशीन दिया गया। सोनी देवी पटना सिटी और आरती सिंह सोनपुर को एक एक सिलाई मशीन दिया गया। एक मशीन सेना में कार्यरत श्री उत्पल कांत अकेला और एक सिलाई मशीन श्री गौरव राय की कम्पनी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रिपु राज भी उपस्थित थे,

श्री राय ने अंग वस्त्र दे कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर iwc की पाटलिपुत्रा अँजुना की प्रेसिडेंट श्रीमती आरती ठाकुर भी उपस्थित रही।सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रीति ठाकुर ने दोनों महिलाओं को सेंटर चलाने के लिये हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

श्री राय उनके परिवार और दोस्तों के सहयोग से अब तक 43 ज़रूरतमंदों को सिलाई मशीन, 179साइकिल सहित 123 विद्यालय और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगवाया का चुका है।गौरव राय ने बताया की आज मेरे अकेले चले अभियान में कुल 55 लोगों का साथ मिल चुका है।

हम आपस में मिल कर समाज के के ज़रूरतमंदों के जीवन स्तर में बदलाव कर सकते हैं और हमने किया भी है।इस अवसर पर रोज़मर्टा कम्पनी के बिहार के नोडल अधिकारी श्री पंकज मदान भी उपस्थित थे

,इन्होंने दोनों महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री उत्पल कांत अकेला ने बताया की ऐसे कार्य में आगे भी वे शामिल होकर कोशिश करेंगे की किसी की मदद करे।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ


