April 18, 2025

UGC -NET,CSIR -NET और NCET की परीक्षा की डेट आ गई है, UGC NET ऑनलाइन मोड में होगा

1 min read

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने UGC -NET, जॉइंट CSIR -UGC NET और NCET की नई तारीख है घोषित कर दी है। NCET एग्जाम अब 10 जुलाई को होने वाला है। CSIR -UGC NET 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगा सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होगी।

इससे पहले यूजीसी नेट पेन एंड पेपर मोड पर हुआ था। आप सभी को बता दें कि NTA ने 12 जून को नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट NCET कराई थी,जो शाम होते-होते उसे रद्द कर दी गई।

19 जून को गड़बड़ियों की आशंका के बाद NTA ने UGC NET की परीक्षा रद्द की थी,यह पेपर एक दिन पहले 18 जून को हुआ था। 9 लख कैंडीडेट्स में यूजीसी नेट एग्जाम दिए थे। 21 जून को CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी गई या एग्जाम 25 से 27 जून के बीच होना था परीक्षा स्थगित करने की वजह रिसोर्सेज की कमी बताई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *